बदायूं: दातागंज तहसील के ग्राम गौतरा और सथरा के ग्रामीणों ने मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है. ग्रामिणों ने तहसील प्रशासन पर नियमों की अनदेखी कर गलत तरीके से मतदाता सूची में नाम जोड़ने की बात कही है.
पढें:बदायूं जहरीली शराब मामला: आबकारी विभाग ने मारा छापा, दुकान सील
शिकायतकर्ता केसी शाक्य का आरोप है कि मतदाता सूची में पहले की तुलना में लगभग 100 से ज्यादा का अंतर है. उनका कहना है कि पहले की सूची में 2,721 वोट थे और नई सूची में ये संख्या बढ़ कर 2,876 हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि फर्जी तरीके से वोटरों के नाम जोड़े गए हैं. उन्होंने इसकी शिकायत बीएलओ से की है. शिकायत के बाद सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार ने मौके पर जाकर इसकी जांच की और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी जल्द ही ठीक कर ली जाएगी. जिले में 19 अप्रैल को पंचायत चुनाव का मतदान है.