ETV Bharat / state

बदायूं: मनकामेश्वर जन सेवा समिति के सदस्यों ने गरीब परिवार को दिया खाद्यान्न - helpless family called for help to ms committee

यूपी के बदायूं जिले के दातागंज तहसील के कस्बा उसावां के मनकामेश्वर जन सेवा समिति के सदस्यों ने कस्बा के एक गरीब असहाय परिवार की खाद्यान्न और अन्य जरूरी सामग्री भेंट कर मदद की.

गरीब परिवार को भेंट की खाद्यान्न सामग्री.
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 12:07 AM IST

बदायूं: जिले के दातागंज तहसील के कस्बा उसावां के मनकामेश्वर जन सेवा समिति के सदस्यों ने कस्बा के एक गरीब असहाय परिवार की खाद्यान्न और अन्य जरूरी सामग्री भेंट कर मदद की. दरअसल परिवार की महिला दिव्यांग सदस्य ने 3 दिन पहले पत्र लिखकर मदद मांगी थी.

मनकामेश्वर जन सेवा समिति के सदस्यों ने भूखे परिवार को दिया खाद्यान्न.

दिव्यांग राधिका ने पत्र लिखकर मांगी थी मदद

  • दिव्यांग महिला राधिका शर्मा पत्नी सोनपाल शर्मा कस्बा की वार्ड संख्या 5 निवासी है.
  • राधिका शर्मा ने एक पत्र लिखकर समिति के सदस्यों को अपनी दिक्कतों और परेशानियों की जानकारी दी.
  • जिस पर शनिवार को युवाओं ने गरीब परिवार को खाद्य सामग्री मुहैया कराई.
  • शनिवार को समिति पदाधिकारियों ने गरीब परिवार को 1 कुंटल गेहूं, 25 किलो चावल, डालें और अन्य खाद्य वस्तुएं भेंट की.

    इसे भी पढ़ें- जानिए ऐसे संग्रहालय के बारे में, जहां आज भी मौजूद है प्रथम विश्व युद्ध की मशीनगन

जानें दिव्यांग महिला ने क्या बताया

  • दिव्यांग महिला राधिका शर्मा ने बताया कि मेरे पति बीमार हैं.
  • दिव्यांग होने की वजह से मुझसे कोई काम नहीं हो पाता.
  • एक रात भूखे सोने पर मजबूरन हमने समिति को पत्र लिखा.
  • जिसमें मैंने समिति के सदस्यों को अपनी परेशानी को अवगत कराया था.
  • मनकामेश्वर जन सेवा समिति द्वारा दिये गए खाद्यान्न को प्राप्त कर बहुत खुशी महसूस हो रही है.

    इसे भी पढ़ें- एटा: कंपाउंडर ने रची थी साजिश, साथियों संग चोरी की घटना को दिया था अंजाम

मेरी समिति का उद्देश है गरीबों आशाओं की मदद करना. उसी उद्देश्य समिति को जानकारी हुई थी कि उसावा कछुए का एक परिवार है जो कई दिन से भूखा था. शनिवार को समिति के सदस्यों ने अपना श्रमांश का सहयोग किया. जिसमें किसी राजनीतिक, विशिष्ट व्यक्ति का कोई सहयोग नहीं है. समिति के सदस्यों द्वारा खाद्यान्न की व्यवस्था कराई गई है. जिसको जरूरतमंद परिवार को दिए गया.
-गौरव सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष, मनकामेश्वर जन सेवा समिति

बदायूं: जिले के दातागंज तहसील के कस्बा उसावां के मनकामेश्वर जन सेवा समिति के सदस्यों ने कस्बा के एक गरीब असहाय परिवार की खाद्यान्न और अन्य जरूरी सामग्री भेंट कर मदद की. दरअसल परिवार की महिला दिव्यांग सदस्य ने 3 दिन पहले पत्र लिखकर मदद मांगी थी.

मनकामेश्वर जन सेवा समिति के सदस्यों ने भूखे परिवार को दिया खाद्यान्न.

दिव्यांग राधिका ने पत्र लिखकर मांगी थी मदद

  • दिव्यांग महिला राधिका शर्मा पत्नी सोनपाल शर्मा कस्बा की वार्ड संख्या 5 निवासी है.
  • राधिका शर्मा ने एक पत्र लिखकर समिति के सदस्यों को अपनी दिक्कतों और परेशानियों की जानकारी दी.
  • जिस पर शनिवार को युवाओं ने गरीब परिवार को खाद्य सामग्री मुहैया कराई.
  • शनिवार को समिति पदाधिकारियों ने गरीब परिवार को 1 कुंटल गेहूं, 25 किलो चावल, डालें और अन्य खाद्य वस्तुएं भेंट की.

    इसे भी पढ़ें- जानिए ऐसे संग्रहालय के बारे में, जहां आज भी मौजूद है प्रथम विश्व युद्ध की मशीनगन

जानें दिव्यांग महिला ने क्या बताया

  • दिव्यांग महिला राधिका शर्मा ने बताया कि मेरे पति बीमार हैं.
  • दिव्यांग होने की वजह से मुझसे कोई काम नहीं हो पाता.
  • एक रात भूखे सोने पर मजबूरन हमने समिति को पत्र लिखा.
  • जिसमें मैंने समिति के सदस्यों को अपनी परेशानी को अवगत कराया था.
  • मनकामेश्वर जन सेवा समिति द्वारा दिये गए खाद्यान्न को प्राप्त कर बहुत खुशी महसूस हो रही है.

    इसे भी पढ़ें- एटा: कंपाउंडर ने रची थी साजिश, साथियों संग चोरी की घटना को दिया था अंजाम

मेरी समिति का उद्देश है गरीबों आशाओं की मदद करना. उसी उद्देश्य समिति को जानकारी हुई थी कि उसावा कछुए का एक परिवार है जो कई दिन से भूखा था. शनिवार को समिति के सदस्यों ने अपना श्रमांश का सहयोग किया. जिसमें किसी राजनीतिक, विशिष्ट व्यक्ति का कोई सहयोग नहीं है. समिति के सदस्यों द्वारा खाद्यान्न की व्यवस्था कराई गई है. जिसको जरूरतमंद परिवार को दिए गया.
-गौरव सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष, मनकामेश्वर जन सेवा समिति

Intro:बदायूँ: मनकामेश्वर जन सेवा समिति के सदस्यों ने भूखे परिवार को दिया खाद्यान्न

Body:बदायूँ: मनकामेश्वर जन सेवा समिति के सदस्यों ने भूखे परिवार को दिया खाद्यान्न


बदायूँ: जिले के दातागंज तहसील के कस्बा उसावां के मनकामेश्वर जन सेवा समिति के सदस्यों ने कस्बा के एक गरीब असहाय परिवार की खाद्यान्न और अन्य जरूरी सामग्री भेंट कर मदद की । परिवार की महिला दिव्यांग सदस्य ने तीन दिन पहले पत्र लिखकर मदद मांगी थी । जिस पर समिति पदाधिकारियों ने शनिवार को एक कुंटल गेहूं , पचीस किलो चावल , डालें और अन्य खाद्य बस्तुएं भेंट की । युवाओं द्वारा की गई मदद से दंपत्ति के चेहरे खिल गए । कस्बा की वार्ड संख्या 5 निवासी दिव्यांग महिला राधिका शर्मा पत्नी सोनपाल शर्मा ने अपनी दिक्कतों के बाबत समिति को पत्र लिखा था । जिसमें उन्होंने समिति के सदस्यों को अपनी दिक्कतों और परेशानियों की जानकारी दी थी । जिस पर शनिवार को युवाओं ने गरीब परिवार को खाद्य सामग्री मुहैया कराई । राधिका शर्मा ने बताया कि मेरे पति बीमार हैं । चार बेटियां है। दिव्यांग होने की वजह से मुझसे भी कोई काम नहीं हो पाता । एक रात हम लोग भूखे सोये । मजबूरन हमने समिति को पत्र लिखा । समिति के संस्थापक अनिल कृष्णा ने बताया कि समिति के सदस्य अपनी छोटे छोटे श्रमांश से मदद करते हैं । इस अवसर पर स्वामी ओमदास जी ,चेयरमैन धीरेन्द्र पाल गुप्ता , गौरव सिंह , राजीव यादव , विजय कश्यप , मुनीश पाल , अजय वर्मा , अमित वर्मा , पुष्पेंद्र , राघवेंद्र , राजबहादुर सिंह , दिनेश गुप्ता , सुमित महाजन , हेमंत महाजन और शीलेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे ।

विकलांग राधिका शर्मा ने बताया मनकामेश्वर जन सेवा समिति ने जो खाद्यान्न का सहयोग कराएं उसको पूरे प्राप्त कर मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है मैंने समिति के सदस्यों को एक पत्र के माध्यम से अपनी परेशानी को अवगत कराया था समिति ने मुझे खाद्यान्न दिया है और यह एक अच्छा कदम है समिति निरंतर ऐसे ही गरीबों की असाह की मदद करती है

मनकामेश्वर जन सेवा समिति समिति कार्यकारी अध्यक्ष गौरव सिंह ने बताया मेरी समिति का उद्देश है गरीबों आशाओं की मदद करना उसी उद्देश्य समिति को जानकारी हुई थी की उसावा कछुए का एक परिवार है जो कई दिन से भूखा था आज समिति के सदस्यों ने अपना श्रमांश का सहयोग कर जिसमें किसी राजनीतिक, विशिष्ट व्यक्ति का कोई सहयोग नहीं है समिति के सदस्यों द्वारा खाद्यान्न की व्यवस्था कराई गई है उसी को जरूरतमंद परिवार को दिए गया है।Conclusion:मनकामेश्वर जन सेवा समिति द्वारा एक ही सराहनीय कार्य किया गया एक भूखे परिवार को भोजन की व्यवस्था कराई गई
Vis-1
Bit-2 विकलांग राधिका शर्मा
मनकामेश्वर जन सेवा समिति कार्यकारी अध्यक्ष गौरव सिंह बाइट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.