बदायूं: शहर में इन दिनों महायोजना के तहत शहर की सड़कों और चौराहों को चौड़ा करने का कार्य प्रशासन द्वारा लगातार किया जा रहा है. इसके चलते शहर में तमाम स्थानों से अतिक्रमण को हटाया जा चुका है. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि जल्द ही उन स्थानों से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा, जहां पर अभी अभियान नहीं चलाया गया है.
शहर में जहां पर अतिक्रमण हटाने के लिए लाल निशान लगाए गए थे, उन जगहों से अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाया जा चुका है. शहर के लाबेला चौक, गद्दी चौक, जालंधरी सराय, इलाकों में चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है. प्रशासन ने जिन अन्य जगहों के लिए नोटिस जारी किए हैं, वहां पर भी रोडसाइड पटरी पर बनी दुकानों को हटाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा, जिससे दुकानदारों में हड़कंप का माहौल है.
जालंधरी सराय इलाके में रोड किनारे बने मकानों के तोड़े जाने से वहां के निवासी बहुत परेशान हैं. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि हमारे सैकड़ों सालों से बने मकानों को प्रशासन द्वारा लाल निशान लगाने के बाद तोड़ने को कह दिया गया है.
सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार का कहना है कि नगर पालिका परिषद बदायूं की तरफ से शहर में जो रोड साइट पटरी और नाले के ऊपर लोगों द्वारा निर्माण किया गया है. उसको लेकर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है. कई चौराहे खाली करवा दिए गए हैं, बाकी जो चौराहे बचे हुए हैं, उन दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिया गया है. कुछ लोग स्वंय ही अतिक्रमण हटा रहे हैं. वहीं जो लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं, उन्हें पुलिस बल के सहयोग से हटाया जाएगा, ताकि शहर में यातायात सुचारू रूप से चल सके और शहर साफ-सुथरा दिखाई दे.
इसे भी पढ़ें- बदायूं में डॉक्टर की लेटलतीफी से घायल महिला की मौत