आजमगढ़: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुकेरीगंज इलाके में रविवार को पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट के बाद मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. सीएमओ डॉक्टर एके मिश्रा ने छह मौतों की पुष्टि करते हुए बताया कि इस अग्निकांड में अब तक चार पुरुष और दो महिलाओं की मौत हो चुकी है.
ईटीवी भारत से बातचीत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके मिश्रा ने बताया कि इस हादसे में अभी तक मरने वालों की संख्या छह तक पहुंच गई है. जनपद के मंडल चिकित्सालय में दो मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है.उन्होंने बताया कि जिन 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनमें पांच लोगों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी. जबकि एक मरीज की मौत वाराणसी जाते समय हो गई.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में सात ऐसे भी मरीज हैं, जो 90 प्रतिशत से अधिक जल चुके हैं. उनके बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. सभी छह मृतकों के पोस्टमार्टम की तैयारी पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर रहे हैं.
जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
इससे पहले जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने आग से पांच लोगों की मरने की व 12 लोगों के घायल होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मरने वालों में दुकान के कर्मचारी मालिक के साथ राहगीर भी हैं और एक तो मऊ जनपद का रहने वाला है. जनपद में घनी आबादी में जितनी भी दुकानें इस तरह चल रही हैं, इन सब की जांच कराई जाएगी.
क्या है पूरी घटना
रविवार को जनपद के मुकेरीगंज स्थित तीन पटाखे की दुकानों में वेल्डिंग के दौरान आग लग गई. इससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया. पटाखे की दुकान में लगी आग की भयावहता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि आसपास के पेड़ों में भी आग लग गई, जिसे बुझाने में दमकल की गाड़ियों को पसीने छूट गए. दमकल कर्मियों का अभियान देर रात तक जारी रहा.