आजमगढ़: जनपद में गरीब और निराश्रित लोगों के लिए जिला प्रशासन ने मंडलीय चिकित्सालय के पास शेल्टर होम की व्यवस्था की है. इस शेल्टर होम में कोई भी गरीब पहचान पत्र दिखाकर एंट्री पा सकता है.
पहचान पत्र दिखाकर शेल्टर होम में एंट्री
कोई भी जो बेघर है उसके पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक या कोई भी पहचान पत्र है वह उसे दिखाकर शेल्टर होम में एंट्री पा सकता है. यहां पर उसका नाम, पता, मोबाइल नंबर नोट कर लिया जाता है और फिर एक बेड उसे एलाट कर दिया जता है, जहां पर वह रात गुजार सकता है.