अयोध्याः जिले के गोसाईगंज कोतवाली इलाके में ओवरटेक करने के चक्कर में एक बाइक ने दूसरी बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान ट्रक से कुचल कर एक बच्चे समेत दो की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल युवक को स्थानीय सीएचसी भिजवाया.
ओवरटेक करने के चक्कर में मारी टक्कर
घटना कस्बे के पश्चिमी छोर पर स्थित बरदही बाजार के पास की है. पुलिस के मुताबिक अम्बेडकरनगर के अमोघा निवासी रवि अपनी भाभी सुनीता व भतीजे आयुष (2) के साथ बाइक से घर जा रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रही एक बाइक ने ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी. तभी बाइक पर बैठी महिला और बच्चा छिटक कर रोड पर गिरे और ट्रक की चपेट में आ गये.
ट्रक छोड़कर चालक फरार
हादसे में महिला और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक चला रहा युवक भी गिर कर बुरी तरह घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए भिजवाया. वहीं घायल की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. एसएचओ के मुताबिक ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और टक्कर मारने वाले युवक को बाइक सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.