ETV Bharat / state

ट्रक ने महिला और बच्चे को रौंदा, मौत

यूपी के अयोध्या में रविवार को ओवरटेकर करने के चक्कर में एक बाइक ने दूसरी बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर पीछे बैठी महिला और बच्चा गिर गया. तभी एक ट्रक ने महिला और बच्चे को रौंद दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

road accident
सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 8:34 PM IST

अयोध्याः जिले के गोसाईगंज कोतवाली इलाके में ओवरटेक करने के चक्कर में एक बाइक ने दूसरी बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान ट्रक से कुचल कर एक बच्चे समेत दो की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल युवक को स्थानीय सीएचसी भिजवाया.

ओवरटेक करने के चक्कर में मारी टक्कर
घटना कस्बे के पश्चिमी छोर पर स्थित बरदही बाजार के पास की है. पुलिस के मुताबिक अम्बेडकरनगर के अमोघा निवासी रवि अपनी भाभी सुनीता व भतीजे आयुष (2) के साथ बाइक से घर जा रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रही एक बाइक ने ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी. तभी बाइक पर बैठी महिला और बच्चा छिटक कर रोड पर गिरे और ट्रक की चपेट में आ गये.

ट्रक छोड़कर चालक फरार
हादसे में महिला और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक चला रहा युवक भी गिर कर बुरी तरह घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए भिजवाया. वहीं घायल की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. एसएचओ के मुताबिक ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और टक्कर मारने वाले युवक को बाइक सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

अयोध्याः जिले के गोसाईगंज कोतवाली इलाके में ओवरटेक करने के चक्कर में एक बाइक ने दूसरी बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान ट्रक से कुचल कर एक बच्चे समेत दो की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल युवक को स्थानीय सीएचसी भिजवाया.

ओवरटेक करने के चक्कर में मारी टक्कर
घटना कस्बे के पश्चिमी छोर पर स्थित बरदही बाजार के पास की है. पुलिस के मुताबिक अम्बेडकरनगर के अमोघा निवासी रवि अपनी भाभी सुनीता व भतीजे आयुष (2) के साथ बाइक से घर जा रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रही एक बाइक ने ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी. तभी बाइक पर बैठी महिला और बच्चा छिटक कर रोड पर गिरे और ट्रक की चपेट में आ गये.

ट्रक छोड़कर चालक फरार
हादसे में महिला और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक चला रहा युवक भी गिर कर बुरी तरह घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए भिजवाया. वहीं घायल की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. एसएचओ के मुताबिक ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और टक्कर मारने वाले युवक को बाइक सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.