अयोध्या: लखनऊ से गोरखपुर की ओर जा रही एक कार पटरंगा थाना में हाईवे की डिवाइडर से टकराकर जंगल में जा घुसी. इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि उसमें सवार सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सीधा बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं एक की रास्ते में ही मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
- पटरंगा थाना क्षेत्र में अशरफ पुर गंगरेला मोड़ के पास अनियंत्रित होकर एक विद्युत पोल से टकरा गई.
- इससे कार में बैठे 7 लोगों में से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
- घायलों को इलाज के लिए बाराबंकी जनपद के सीएचसी बनीकोडर ले जाया गया.
- जहां एक युवक की हालत नाजुक होने से डॉक्टर ने जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया. जिसकी बाराबंकी ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.
'खलीलाबाद निवासी रोहन निषाद मुंबई में रहता था. बुधवार की शाम को मुंबई से वापस आया था. उसी को लेने के लिए उसके मित्र अभय सुधीर, राहुल पाल, अमित, अभिषेक दुबे निवासी नौसर गोरखपुर कार से लखनऊ लेने गए थे'.
- एस के दुबे,सीओ