अयोध्याः सीएम योगी से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने व्यारियों के विस्थापन को लेकर फैले भय के बारे में उनको बताया. इस प्रतिनिधिमंडल में अयोध्या नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता और महानगर महामंत्री अरुण अग्रवाल सम्मिलित थे. प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को अयोध्या में सड़क चौड़ीकरण की कार्ययोजना में नगर के व्यापारियों के विस्थापन को लेकर उनके भय को बताया, और उनके पुनर्स्थापना की अपील की.
फोरलेन के स्थान पर मार्ग चौड़ा करने की मांग की
प्रतिनिधि मंडल ने फोरलेन के स्थान पर मार्ग चौड़ा करने, एलीवेटेड रोड बनाने, अतिक्रमण हटाने और समुचित पार्किंग व्यवस्था बनाने की मांग की. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी सरकार अयोध्या के समग्र विकास के लिए वचनबद्ध है.
किसी भी व्यापारी की रोजी-रोटी नहीं छीनी जायेगी-सीएम
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या के किसी भी व्यापारी की रोजी-रोटी नहीं छीनी जायेगी. दुकाने हटाने से पहले उस दुकानदार की नई व्यवस्था तय की जायेगी. यहां के व्यापारियों का व्यवसाय कई गुना बढ़ जायेगा.
समन्वय समिति का करेंगे गठन
सीएम ने जिले के डीएम, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और पुलिस अधीक्षक के साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की एक समन्वय समिति का गठन करने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या आने वाले 5 सालों में पूरे विश्व के आकर्षण का केंद्र होने जा रही है. यहां के नागरिकों को इसमें सहयोग करना चाहिये.