अयोध्या: राम की नगरी पहुंचने वाले पर्यटकों को लेकर प्रशासन सतर्क है. कोरोना वायरस को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. मास्क की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन ने निर्देश जारी कर दिए हैं. वहीं इस जानलेवा बीमारी के संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता अभियान में निजी संस्थाएं सहयोग कर रही हैं.
पढे़ं- गोरखपुर: बारिश-ओलावृष्टि से 76 हजार हेक्टेयर फसल बर्बाद, नुकसान की रिपोर्ट बनाने में जुटा प्रशासन
कायस्थ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव ने कहा है कि समाज इस जानलेवा बीमारी के संक्रमण से अयोध्या को दूर रखने के लिए प्रतिबद्ध है. लोगों को इस संक्रमण से दूर रहने की सलाह दी जा रही है. साथ ही मास्क का निशुल्क वितरण कर उन्हें जागरूकता अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
प्रशासन अयोध्या में आने वाले पर्यटकों को लेकर गंभीर है. लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है. मास्क की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अगर कोई संस्था इस जागरूकता अभियान के लिए मास्क एकत्र कर रहे हैं तो उसे वितरित कराने में पुलिस प्रशासन सहयोग दे रहा है.
-अरविंद चौरसिया, सीओ सिटी