औरैया: जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के नुमाईश मैदान के पास से गुरुवार (9 मई) की रात दो शातिर बदमाशों को चोरी की योजना बनाते हुए फफूंद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से पुलिस ने तमंचा भी बरामद किया. शुक्रवार की सुबह दोनों शातिर चोर फफूंद थाना पुलिस को चकमा देकर पुलिस हिरासत से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, गुरुवार(9 मई) की रात फफूंद थानाध्यक्ष प्रदीप अवस्थी गश्त कर रहे थे. तभी पुलिस को कस्बा स्थित नुमाईश ग्राउंड के नजदीक से दो शातिर बदमाश खड़े दिखाई दिए. पुलिस को देख कर दोनों लोग भागने लगे. किसी तरह घेरा बंदी करके पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. पकड़े गये दोनों बदमाशों के पास से तमंचा भी बरामद हुआ था. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम राजेन्द्र चक पुत्र सुरेश चंद्र निवासी सामो थाना भरथना जिला इटावा व अर्जुन पुत्र शिव रत्न निवासी कुनेरा थाना फ्रेंड्स कालौनी जिला इटावा बताया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह कस्बे में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए खड़े थे.
अजीतमल सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार की रात फफूंद थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद दोनों शातिर बदमाश पुलिस को चकमा देकर थाने से भाग गए थे. शातिरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है. साथ ही जो भी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे उनकी भी जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप