औरैया: केंद्र सरकार द्वारा देश में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन किए जाने के बाद औरैया नगर पालिका प्रशासन ने प्लास्टिक कचरे के निस्तारण की नई तकनीक अपनाई है. पालिका प्रशासन ने शहर के प्रमुख स्थानों पर प्लास्टिक बैंक के नाम से कचरा एकत्रित करने के लिए कूड़े दान रखवाए हैं.
प्लास्टिक कचरे के लिए बना प्लास्टिक बैंक
वन टाइम यूज प्लास्टिक कचरे से शहर को बचाने के लिए नगर पालिका ने कचरा एकत्रित करने की मुहिम शुरू की है. जिसके तहत प्रमुख स्थानों पर प्लास्टिक बैंक नाम से जालीदार कूड़ेदान रखवाए गए हैं. इसका उपयोग करने के लिए ऊपर का हिस्सा खुला रखा गया है, ताकि लोग प्लास्टिक की बोतल सहित वन टाइम यूज प्लास्टिक को इसमें डाल सकें. साथ ही खाद्य पदार्थों में यूज होने वाली प्लास्टिक को भी इसी बैंक में एकत्रित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-औरैया पुलिस का करवा चौथ गिफ्ट, पतियों के बांटे हेलमेट
पालिका प्रशासन प्लास्टिक बैंक में एकत्रित कचरे को अनुबंध के तहत नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) कानपुर को देगा. इस कचरे को वह सड़क निर्माण के उपयोग में लाएंगे, जिससे पालिका की आमदनी बढ़ेगी. नगर पालिका प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वन टाइम यूज प्लास्टिक को प्लास्टिक बैंक में ही डालें, जिससे शहर प्लास्टिक मुक्त हो कर साफ स्वच्छ हो सके.