औरैया: कोरोना संकमण काल में औरैया कोरोना से मुक्त था, लेकिन 13 जमातियों के मिलने के बाद जिले में दहशत फैल गई थी. बता दें कि इन जमातियों की जानकारी होने पर तत्काल प्रसाशन चौकन्ना हो गया था. साथ ही पुलिस ने इन सभी जमातियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया था. बता दें कि यह सभी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से वापस आये हुए थे. जिसमें 11 लोग शामली और 2 तेलंगाना के थे. बता दें कि कोर्ट बन्द होने के कारण निजी मुचलके पर पुलिस ने शनिवार को सभी 13 जमातियों को रिहा कर दिया.
बता दें कि इन 13 जमातियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. साथ ही इन 13 जमातियों की कोरोना जांच कराने पर 4 जमाती कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे. इनके सम्पर्क में आने के बाद दयालपुर क्षेत्र में अन्य लोग भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे. पुलिस के मुताबिक इन जमातियों ने आने की सूचना जिला प्रशासन को नहीं दी थी.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 5746 पहुंचा आंकड़ा
निजी मुचलके पर छोड़ा जमातियों को
वहीं कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद सभी को क्वारंटाइन कराया गया था साथ ही ठीक होने के बाद जमातियों पर पुलिस ने मुकदमा लिखकर अपनी गिरफ्त में ले लिया. वहीं शनिवार को फिर सभी जमातियों का डॉक्टरी परिक्षण कराया गया जिसमें वह स्वस्थ पाए गए. साथ ही कोर्ट बन्द होने के कारण निजी मुचलके पर पुलिस ने शनिवार को सभी जमातियों को रिहा भी कर दिया.