अमरोहा: गजरौला में संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को ग्राम विकास अधिकारी की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने पुलिस को सूचित कर मामले की तहरीर थाने में दी है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
दफ्तर पर बेहोशी की हालत में मिले महिपाल
बता दें कि गांव मुंडा मुखारी निवासी 50 वर्षीय महिपाल सिंह गजरौला ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी थे. वह अपने परिवार के साथ नगर के मोहल्ला टीचर्स कॉलोनी में रहते थे. मोहल्ला आजाद नगर में उनका निजी दफ्तर है. रविवार शाम करीब साढे़ छह बजे वह अपने दफ्तर पर बेहोशी की हालत में पड़े मिले थे. जानकारी मिलने पर पुत्र दीपांशु दफ्तर पहुंचा और ई रिक्शा के माध्यम से उन्हें घर लेकर आया.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
पिता को घर लाने के बाद पुत्र ने उन्हें हाईवे किनारे स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां महिलपाल को भर्ती करने से मना कर दिया, जिसके बाद स्वजन उन्हें मुरादाबाद के साईं अस्पताल ले गए. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमार्टम के बाद ही होगा मौत का खुलासा
स्वजनों ने बताया कि मृतक के शरीर से जहरीली दवा जैसी दुर्गंध आ रही थी. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सोमवार को पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.