अमरोहा: जिले में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. आदमपुर थाना क्षेत्र थाना क्षेत्र के सुखवासी ने अपनी बेटी शारदा की शादी 6 वर्ष पूर्व आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव शीतला सराय निवासी प्रकाश से की थी. सुखवासी ने बताया कि "शादी के बाद से ही प्रकाश मेरी बेटी को अपनी पसंद की पत्नी नहीं कह कर मारपीट और गाली गलौज करता था. शनिवार को मृतका का चचेरा भाई रामपाल, शारदा को अपने साथ ले जाने के लिए आया था.
रामपाल ने बताया कि "जैसे ही मैं अपनी बहन के घर पहुंचा शारदा के ससुराल वालो ने मुझे घेर लिया." रामपाल ने अपने घर वालों को फोन कर इस बात की सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने रामपाल को चंगुल से छुड़ाकर अपने घर ले गए. रामपाल ने बताया कि "सुबह किसी ने सूचना दी कि शारदा ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंच कर हमने देखा कि शारदा का शव चारपाई पर पड़ा है." मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. वहीं क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्रपांडे ने भी मौके का मुआयना किया.
मृतिका की मां ने बताया कि "आए दिन मेरी लड़की के साथ मारपीट किया जाता था. उसके पति का किसी और महिला से अवैध संबंध है. इसी बात को लेकर आए दिन गाली गलौज और मारपीट करता था. मेरी बेटी ने दो बच्चियों को जन्म दिया. उसके ससुराल वाले लड़के की चाहत रखते थे. वह कहते थे कि मेरी बेटी को लड़का नहीं होगा. इसी बात को लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी.