अमेठी: लॉकडाउन में लोग किसी भी तरह अपने घर पहुंचने के लिए बेताब हैं. जिसको जो साधन मिल रहा है वो उसी से अपने-अपने घर के लिए रवाना हो रहा है. इसी क्रम में मुंबई से तीन युवक साइकिल से 1600 किलोमीटर का सफर तयकर जिले में अपने गांव पहुंचे हैं.
किया गया क्वारेंटाइन
विकासखंड मुसाफिरखाना अंतर्गत ग्राम सभा भनौली के पूरे बस्ती में रविवार को दो सगे भाई मोहम्मद सोहराब और मोहम्मद असगर साइकिल से अपने गांव पहुंचे. जिसके बाद गांव वालों ने इन्हें तुरंत पूरे चौहान प्राथमिक विद्यालय में बने क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया. इनके साथ विकासखंड के पलिया गांव का एक युवक रसीद भी अपने घर पहुंचा है.
11वें दिन पहुंचे गांव
युवकों ने बताया कि 23 अप्रैल को मुंबई से सैकड़ों लोग साइकिल और बाइक से निकले थे, क्योंकि वहां पर न तो खाने की कोई व्यवस्था हो पा रही थी और न ही रहने की. रविवार को 11वें दिन वह अपने गांव पहुंचे हैं. युवकों का कहना है कि रास्ते में दो जगह इनका चेकअप किया गया था. जैसे ही यहां पहुंचे उन्होंने ग्राम प्रधान को इसकी सूचना दी. ग्राम प्रधान के माध्यम से प्रशासन को सूचना दे दी गई है.