अमेठी: अमेठी की पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे अंतर्जनपदीय सक्रिय गिरोह को पकड़ने की सफलता हासिल की है. जनपद के पीपरपुर थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस देवेश सिंह, थानाध्यक्ष कमरौली संदीप राय ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की सुबह 5 बजे एक अर्ध निर्मित मकान पर छापा मारा. पुलिस टीम ने इस मकान में छिपे अंतर्जनपदीय लुटेरों तपन दत्त मिश्रा, नन्दन सिंह, शाहरुख खान व विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया. ये लोग अपने एक साथी सौरभ यादव की अर्ध निर्मित मकान में छिपे हुए थे. इस छापे के दौरान बदमाश सौरभ यादव पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में कामयाब हो गया.
नवंबर में अमेठी के थाना मुंशीगंज और फरवरी में कमरौली में हुई दो लूट की वारदातों में जिला पुलिस को इन बदमाशों की तलाश थी. पुलिस पूछताछ में पकड़े गये बदमाशों ने बताया कि, रामगंज की शशांक गैस एजेंसी को लूटने की योजना बना रहे थे.
पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से दो पिस्टल के साथ 32 बोर के 5 कारतूस, दो मोटरसाइकिल, 6500 रुपये नगद और दो चाकू बरामद हुए हैं. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह ने प्रयागराज, भदोही, जौनपुर व सुलतानपुर में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है और वहां की पुलिस ने भी इनसे पूछताछ की है.
प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले बदमाश तपन दत्त मिश्रा पर प्रतापगढ़, जौनपुर, भदोही, प्रयागराज व अमेठी में 23 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं प्रतापगढ़ के थाना आसपुर देवसरा के रहने वाले बदमाश नंदन सिंह पर 14 मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ निवासी शाहरुख खान पर दो और थाना कन्हई प्रतापगढ़ निवासी विजय यादव पर दो मुकदमे दर्ज हैं. इसके साथ ही फरार बदमाश सौरभ यादव जो की अमेठी के पीपरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उस पर एक अपराधिक मामला दर्ज है. इन लुटेरों पर अमेठी जिले से 50 हज़ार रुपये और जौनपुर से 25 हज़ार का इनाम घोषित है.