अमेठी: लॉकडाउन के दौरान जिले में अपराधी पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं. शनिवार को जहां मुंशीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरिहरपुर में एक बुजुर्ग की लाठी-डंडे और सरिया से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, 24 घंटे में दूसरा हत्याकांड सामने आया है. जिसके अंतर्गत रविवार को एक हार्डवेयर व्यवसायी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई है. इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
जानिए पूरा मामला
मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के लालूपुर युसूफ नगर का है. यहां रात में अपनी दुकान में सो रहे हार्डवेयर व्यवसायी रामकुमार उम्र लगभग 50 वर्ष की रात में अज्ञात बदमाशों ने गला घोंटकर हत्या कर दी. मृतक के पिता ने बताया कि दुकान से आकर वह प्रतिदिन मुझे जगाने आता था. आज जब नहीं आया तब अपने नाती को भेजा. जिसने बताया कि वह दुकान में मृत पड़े हुए हैं. रामकुमार स्वभाव से बहुत सीधा था. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.
वहीं, मृतक के भतीजे ने बताया कि मैं सुबह 6:30 बजे जब दुकान पर पहुंचा तो देखा कि उनके गले में फंदा पड़ा हुआ था. दुकान का पैसा और बक्सा गायब था.
मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया है. मामले में फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीम लगी हुई है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अभी कुछ कह पाना मुश्किल है, लेकिन शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा.
अर्पित कपूर, क्षेत्राधिकारी