अमेठी: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रतिदिन होने वाली जनसुनवाई में आने वाले लोगों की सहूलियत के लिए एक पहल शुरू की गई है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करने वाले फरियादियों को लाल और पीली पर्ची रिसीविंग के तौर पर मिलेगी. यह पहल पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्या का त्वरित निदान करने के उद्देश्य से अमल में लाई गई हैं. जिससे उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े.
फरियादियों को मिलेगी लाल और पीली पर्ची रिसीविंग
- फरियादियों की समस्याओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने नई पहल शुरू की है.
- थानों पर निरंतर शिकायत प्रार्थना पत्रों के बढ़ते दबाव को देखते हुए जिले में जन सुनवाई के दौरान लाल और पीली पर्ची रिसीविंग के तौर पर मिलेगी.
- लाल पर्ची उनको मिलेगी, जिनकी सुनवाई पुलिस अधीक्षक के द्वारा की जाएगी और पीली पर्ची उन्हें दी जाएगी, जिनकी सुनवाई पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी के द्वारा होगी.
- नई व्यवस्था शुरू होने से शिकायतकर्ता को भटकना नहीं पड़ेगा, निर्देशों का समय पर पालन हो सकेगा.
- शिकायतकर्ता के हाथ में ये दोनो पर्चियां देखकर थाने में बैठे अधिकारी समझ जायेंगे कि शिकायतकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आया है.
इससे लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान में काफी सहूलियत मिलेगी तथा पुलिस को भी त्वरित कार्रवाई में कोई दिक्कत नहीं आएगी. इस नई व्यवस्था के आने से लोगों का पुलिस के ऊपर विश्वास बढ़ेगा.
-ख्याति गर्ग, पुलिस अधीक्षक