अंबेडकरनगरः जिले के बुनकर नगरी टांडा में हुए बहुचर्चित ICICI बैंक लूट कांड की योजना का मास्टरमाइंड और लुटेरों को संरक्षण देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से लूट का 1लाख 32 हजार रुपये भी बरामद हुआ है.
1 लाख 32 हजार रुपये बरामद
27 अगस्त 2019 को आईसीआईसीआई बैंक के टांडा शाखा में लूट की घटना को अंजाम देकर लुटेरे आसानी से फरार हो गए थे. लुटेरों को शरण देने, लूट की घटना को अंजाम देने और योजना बनाने में शामिल शम्स तबरेज उर्फ शौखी को पुलिस ने रविवार की रात्रि में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसके पास से 1 लाख 32 हजार रुपये भी बरामद किया है. वहीं एक दिन पहले पुलिस ने मुठभेड़ में इनामी अपराधी लईक अंसारी और उसके एक साथी मो. कलीम को गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए टाण्डा सीओ अमर बहादुर ने बताया कि शम्स तबरेज लुटेरों को संरक्षण देने वाला था और यह पूरी वारदात में भी शामिल था. इसके पास से लूट के एक लाख 32 हजार रुपये बरामद हुए हैं.