अलीगढ़ : जिले में एक विवाहिता को उसका सम्मान दिलाने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया. दरअसल एक नवविवाहिता को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने घर से निकाल दिया था. विवाहिता पिछले एक सप्ताह से दर-दर की ठोकरें खा रही थी. थाने में मुकदमा लिखने के बाद भी पुलिस विवाहिता की घर में एंट्री नहीं करवा सकी.
- घटना थाना क्वार्सी के गली नंबर 2 की है. शादी के बाद ससुरालवाले बाइक की मांग कर रहे हैं.
- दहेज की मांग कर ससुरालवालों ने विवाहिता को प्रताड़ित किया और देर रात पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पीड़िता थाने के चक्कर लगाती रही.
- बजरंग दल ने महिला की सुनवाई के लिए थाने का घेराव किया और तकरीबन पांच घंटे तक वहीं जमे रहे.
- पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. वहीं पीड़िता को उसके घर छोड़ने के लिए पुलिस ने सुरक्षा दे रखी थी.
दहेज, मारपीट और प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया गया है. इसकी विवेचना की जा रही है. उन्होंने बताया कि विवाहित महिला का हक बनता है और उसे मकान में एंट्री कराई जाएगी और सुरक्षा की दृष्टि से लेपर्ड तैनात की गई है.
-अनिल समानिया, सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी