अंबेडकरनगर: जलालपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा नेताओं पर दबंगई करने का आरोप लगा है. यह आरोप जलालपुर से बसपा प्रत्याशी डॉ. छाया वर्मा ने लगाया है. बसपा प्रत्याशी डॉ. छाया वर्मा ने भाजपा पर दबंगई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग दबंगई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी के बूथ अध्यक्ष को भाजपा के इशारे पर कल रात पुलिस पकड़ कर थाने उठा ले गई थी.
जलालपुर विधानसभा उपचुनाव पर आज मतदान हो रहा है. सभी प्रत्याशी और उनके इलेक्शन एजेंट बूथों का दौरा कर हालात का जायजा ले रहे हैं. वहीं बसपा की प्रत्याशी डॉ. छाया वर्मा ने भाजपा पर दबंगई का आरोप लगाया है. मतदान केंद्र शिशारा पर पहुंची बसपा प्रत्याशी डॉ. छाया वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी के समर्थक गाड़ी में झंडा लगाकर घूम रहे हैं और प्रशासन उदासीन बना है.
इसे भी पढ़ें- बसपा के बाहुबली सांसद ने बीजेपी सरकार पर लगाया आरोप, कहा- देश की धरोहर को बेच रही
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने हमारे बूथ अध्यक्ष को रात में थाने पर भेज दिया था. उन्होंने कहा कि ये लोग पूरी तरह से दबंगई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी कई जगहें हैं, जहां पर इनकी गाड़ी का झंडा नहीं उतरा है और ये लोग उत्पात कर रहे हैं. फिलहाल बसपा के बूथ अध्यक्ष वापस आ गए हैं.