अलीगढ़ : प्रदेश के चिकित्सा राज्यमंत्री अतुल गर्ग गुरुवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने पं. दीनदयाल संयुक्त अस्पताल एवं कंट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण भी किया. बैठक में सीडीओ, सीएमओ, स्थानीय विधायक के अलावा जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे.
राज्यमंत्री ने कहा कि यहां से लखनऊ जाने के बाद सीएम योगी से चिकित्सकीय सुविधाएं बढ़ाने की बात की जाएगी, जिससे संक्रमितों एवं गंभीर मरीजों को एल-3 की सेवाएं प्राप्त करने के लिए आगरा न जाना पड़े. उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले में एल-3 की सेवाएं लोगों को मिलेंगी और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजाना बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की जा रही है और प्रदेश में कोरोना के मरीजों की रिकवरी भी तेज है. हालात पहले से काफी बेहतर हैं और कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी कमी हो रही है.