ETV Bharat / state

अलीगढ़ : चिकित्सा राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने कहा, जिले में जल्द होगी एल-3 की सुविधा

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में चिकित्सा राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने कोरोना की रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए चिकित्सा सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी.

etv bharat
समीक्षा बैठक करते राज्यमंत्री अतुल गर्ग.
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 1:41 AM IST

अलीगढ़ : प्रदेश के चिकित्सा राज्यमंत्री अतुल गर्ग गुरुवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने पं. दीनदयाल संयुक्त अस्पताल एवं कंट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण भी किया. बैठक में सीडीओ, सीएमओ, स्थानीय विधायक के अलावा जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे.

समीक्षा बैठक करते राज्यमंत्री अतुल गर्ग.
चिकित्सा राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश के लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने एवं कोरोना संक्रमित लोगों को समय से इलाज मुहैया कराने का लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि चिकित्सा सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए एल-2 बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी. अलीगढ़ सहित तीन अन्य जिलों की जनसंख्या बहुत है. ऐसे में आवश्यक है कि भविष्य के खतरे से निपटने के लिए अलीगढ़ में एल-3 अस्पताल की सुविधा हो, जिससे संक्रमितों को समय से इलाज उपलब्ध कराया जा सके.


राज्यमंत्री ने कहा कि यहां से लखनऊ जाने के बाद सीएम योगी से चिकित्सकीय सुविधाएं बढ़ाने की बात की जाएगी, जिससे संक्रमितों एवं गंभीर मरीजों को एल-3 की सेवाएं प्राप्त करने के लिए आगरा न जाना पड़े. उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले में एल-3 की सेवाएं लोगों को मिलेंगी और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजाना बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की जा रही है और प्रदेश में कोरोना के मरीजों की रिकवरी भी तेज है. हालात पहले से काफी बेहतर हैं और कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी कमी हो रही है.

अलीगढ़ : प्रदेश के चिकित्सा राज्यमंत्री अतुल गर्ग गुरुवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने पं. दीनदयाल संयुक्त अस्पताल एवं कंट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण भी किया. बैठक में सीडीओ, सीएमओ, स्थानीय विधायक के अलावा जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे.

समीक्षा बैठक करते राज्यमंत्री अतुल गर्ग.
चिकित्सा राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश के लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने एवं कोरोना संक्रमित लोगों को समय से इलाज मुहैया कराने का लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि चिकित्सा सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए एल-2 बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी. अलीगढ़ सहित तीन अन्य जिलों की जनसंख्या बहुत है. ऐसे में आवश्यक है कि भविष्य के खतरे से निपटने के लिए अलीगढ़ में एल-3 अस्पताल की सुविधा हो, जिससे संक्रमितों को समय से इलाज उपलब्ध कराया जा सके.


राज्यमंत्री ने कहा कि यहां से लखनऊ जाने के बाद सीएम योगी से चिकित्सकीय सुविधाएं बढ़ाने की बात की जाएगी, जिससे संक्रमितों एवं गंभीर मरीजों को एल-3 की सेवाएं प्राप्त करने के लिए आगरा न जाना पड़े. उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले में एल-3 की सेवाएं लोगों को मिलेंगी और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजाना बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की जा रही है और प्रदेश में कोरोना के मरीजों की रिकवरी भी तेज है. हालात पहले से काफी बेहतर हैं और कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी कमी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.