अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग के प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान को विश्वविद्यालय का नया वित्त अधिकारी नियुक्त किया गया है. प्रो. खान ने 2015 से 2019 तक एएमयू प्रॉक्टर के रूप में कार्य किया है. इसके अतिरिक्त उन्होंने 2014 से 2016 तक वाणिज्य संकाय के डीन और 2016 से 2019 तक वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाऐं प्रदान कीं. वह अकादमिक परिषद में विश्वविद्यालय के शिक्षकों के प्रतिनिधि (2004 और 2006) भी रह चुके हैं. इसके अतिरिक्त उन्होंने एएमयू गैस सुविधा के प्रभारी सदस्य तथा स्विमिंग क्लब के अध्यक्ष के कर्तव्य भी निभाए हैं.
प्रो. खान को वित्त, बैंकिंग और उद्यमिता के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त है. उनके कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में लेख भी प्रकाशित हुए हैं और ‘द न्यू मिडिल क्लासः इम्पैक्ट आन ग्रोइंग इंडियन इकोनॉमी विज-अ-विज कंज्यूमर मार्केट-अ केस स्टडी दिल्ली एण्ड एनसीआर (2017-19)’ विषय पर भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) द्वारा प्रायोजित शोध परियोजना भी पूरी की है.
प्रो. खान अपने 30 साल से अधिक शैक्षणिक काल में स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को उद्यमिता, बैंकिंग और वित्त, कंपनी कानून और सचिवीय अभ्यास, व्यावसायिक अध्ययन, व्यावसायिक सांख्यिकी, वित्तीय संस्थान और बाजार, सुरक्षा बाजार संचालन, भारतीय वित्तीय प्रणाली और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार जैसे विभिन्न विषयों को पढ़ाते रहे हैं. उन्होंने कई पीएचडी छात्रों का मार्गदर्शन भी किया है. उनके निर्देशन में अनेक छात्रों ने शोध कार्य भी पूर्ण किया है.
मोहम्मद मोहसिन खान को 30 साल से अधिक पढ़ाने का अनुभव है. प्रो. मोहसिन एंटरप्रेन्योरशिप, बैंकिंग फाइनेंस, कंपनी लॉ व सेक्रेट्री प्रैक्टिस, बिजनेस स्टडीज एंड बिजनेस स्टेटिक्स पर खास पकड़ रखते हैं. उनका फाइनेंस बैंकिंग और एंटरप्रेन्योरशिप में रिसर्च क्षेत्र है. उनके गाइड लाइन में 15 छात्र पीएचडी रिसर्च कर चुके हैं. प्रोफेसर मोहसिन खान एक एकैडमिशियन, रिसर्चर के साथ अच्छे एडमिनिस्ट्रेटिव भी है. एएमयू प्राक्टर रहने के दौरान कई विवादों पर काबू पाया था.
इसे भी पढ़ें- AMU एक बार फिर ARWU रैंकिंग में प्रमुख भारतीय विश्वविद्यालयों में शामिल