अलीगढ़: अलीगढ़ में थाना इगलास क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर स्थित लकी कचौड़ी वाले की दुकान पर उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक विद्युत कर्मचारी के साथ एक व्यक्ति ने पहले मारपीट की फिर उसके मुंह पर तेजाब फेंक कर फरार हो गया. तेजाब से बिजली कर्मी का चेहरा झुलस गया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने संविदाकर्मी द्वारा घर की बिजली काटवाने से नाराज था. इसी बात को लेकर विवाद हुआ था. वहीं पीड़ित विद्युत कर्मचारी ने थाना इगलास में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है.
बिजली कटवाने का आरोप
दरअसल, थाना इगलास कस्बे में स्थित शिवदान नगर निवासी जीतू कुमार हस्तपुर बिजलीघर पर लाइन मैन के पद पर तैनात हैं. मामला सोमवार शाम का है जब जीतू कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित लकी कचौड़ी वाले कि दुकान पर गया था. वहां मौजूद पन्ना लाल निवासी भट्टी मोहल्ला के द्वारा उसके मोहल्ले में बिजली चेकिंग कराने का आरोप लगाते हुए कहा-सुनी शुरु कर दी. वहीं, लाइन मैन जीतू के द्वारा कहा गया कि वह अब इगलास टाउन में नहीं है. उसकी ड्यूटी छह महीने से हस्तपुर बिजलीघर पर लगा दी गई है. सोमवार को कस्बे में जो चैकिंग हुई है. उसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. लेकिन पन्नालाल ने विवाद करते हुए मारपीट शुरु कर दी. वहां मौजूद लोगों के दोनों के बीच बचाव कराया मगर जैसे ही जीतू अपने घर की ओर आने के लिए बाइक पर बैठा तो पन्ना लाल ने शीशी से उसके ऊपर तेजाब से हमला कर आरोपी फरार हो गया.
वहीं, जीतू ने आरोपी के खिलाफ थाना इग्लास में तहरीर देते हुए शिकायत की है. थाना पुलिस ने जीतू कुमार को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इगलास भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी पन्ना लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है.