ETV Bharat / state

खेत में रखा 200 मन भूसा जलकर खाक - agra saiya fire

यूपी के आगरा में सोमवार को खेत में रखे भूसे में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने से खेत में रखा 200 मन भूसा जलकर खाक हो गया.

भूसा जलकर खाक
भूसा जलकर खाक
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 7:55 PM IST

आगरा: जिले के थाना सैंया क्षेत्र में सोमवार को खेत में रखे भूसे में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई. इससे खेत में रखा 200 मन भूसा जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर किसान खेत पंहुचा. घटना की जानकारी मिलने पर किसानों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

जला 200 मन भूसा
जिले के थाना सैंया के मुखरई निवासी नारायण सिंह, वीरी सिंह पुत्र बहादुर सिंह के खेत पर करीब 200 मन भूसा रखा था. रात्रि में किसी सरारती तत्व ने उसमें आग लगा दी, जिससे खेत में रखा सारा भूसा जल गया. घटना की जानकारी मिलने पर किसान खेत पर पहुंचा, लेकिन तब तक वह जलकर खाक हो चुका था. घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से जानकारी ली. पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है.

आगरा: जिले के थाना सैंया क्षेत्र में सोमवार को खेत में रखे भूसे में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई. इससे खेत में रखा 200 मन भूसा जलकर खाक हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर किसान खेत पंहुचा. घटना की जानकारी मिलने पर किसानों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

जला 200 मन भूसा
जिले के थाना सैंया के मुखरई निवासी नारायण सिंह, वीरी सिंह पुत्र बहादुर सिंह के खेत पर करीब 200 मन भूसा रखा था. रात्रि में किसी सरारती तत्व ने उसमें आग लगा दी, जिससे खेत में रखा सारा भूसा जल गया. घटना की जानकारी मिलने पर किसान खेत पर पहुंचा, लेकिन तब तक वह जलकर खाक हो चुका था. घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से जानकारी ली. पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.