आगरा: ताजनगरी में कड़ाके की ठंड और लगातार पारा नीचे गिरने से अब स्कूल सोमवार को खुलेंगे. शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार को भले ही मौसम खुशनुमा रहा हो, लेकिन जिला प्रशासन ने एक बार फिर गुरुवार शाम नर्सरी से बारहवीं तक के सरकारी और निजी विद्यालयों की छुट्टी कर दी है. अब जिले में 6 जनवरी को स्कूल खुलेंगे. जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेश में लिखा है कि यदि किसी स्कूल संचालक ने जिला अधिकारी के आदेशों का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जिले में नर्सरी से बारहवीं तक संचालित सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, राजकीय, कान्वेंट और मिशनरी स्कूल एक जनवरी को बंद रहेंगे. शीतलहर को लेकर यह फैसला लिया गया है. यदि कोई भी स्कूल संचालक जिला प्रशासन के आदेशों को कड़ाई से पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
डॉ. प्रभाकांत अवस्थी, एडीएम सिटी