ETV Bharat / state

केंद्र में सरकार बनी तो हर किसान को मिलेंगे छह हजार रुपये- राजनाथ सिंह - आगरा न्यूज

रविवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आंवलखेड़ा और खैरागढ़ में जनसभाएं की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. राजनाथ सिंह ने बीजेपी के घोषणापत्र की जानकारी देते हुए कहा कि यदि केंद्र में सरकार बनेगी तो हर किसान को योजना के तहत छह हजार रुपये दिए जाएंगे.

जनसभा को संबोधित करते गृहमंत्री राजनाथ सिंह.
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 11:33 PM IST

आगरा : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आंवलखेड़ा और खैरागढ़ में रविवार को जनसभाएं की. दोनों ही जनसभाओं में उन्होंने किसानों की नब्ज टटोली और उन्हें बीजेपी के घोषणापत्र की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभी तो 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को छह-छह हजार सालाना मिल रहे हैं, लेकिन जब केंद्र में सरकार बनेगी तो हर किसान को छह हजार रुपये मिलेंगे, चाहे वह लघु या सीमांत किसान हों.

जनसभा को संबोधित करते गृहमंत्री राजनाथ सिंह.
  • गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को आगरा के दौरे पर पहुंचे.
  • उन्होंने आगरा सुरक्षित और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के लिए जन सभाएं की.
  • आगरा सुरक्षित सीट से एसपी सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चाहर प्रत्याशी हैं.
  • आंवलखेड़ा में उन्होंने क्षत्रिय वोट बैंक और किसानों से चिरपरिचित अंदाज में संवाद किया.
  • उन्होंने उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास समेत तमाम योजनाओं को लेकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.

2030-2031 तक भारत विश्व के 3 ताकतवर देशों में होगा शामिल
दोनों ही जनसभा के भाषणों में समानताएं अधिक रहीं. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले यह कहा जाता था कि भारत एक गरीब देश है. लेकिन अब 5 साल के कार्यकाल में नरेंद्र भाई मोदी ने वह कर दिखाया जिससे हमारा देश टॉप 10 देशों में छठवें पायदान पर पहुंच गया. जल्द ही हम कुछ ही महीनों में टॉप 5 देशों में शामिल हो जाएंगे. इतना ही नहीं राजनाथ सिंह ने कहा कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 2030 और 2031 तक भारत विश्व के 3 ताकतवर देशों में शामिल होगा.


कांग्रेस पर बोला हमला
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी कहती थीं गरीबी हटाओ, गरीबी दूर करेंगे. फिर राजीव गांधी ने भी यही नारा दिया तो वहीं राहुल गांधी गरीबी दूर करने की बात कर रहे हैं. सबसे ज्यादा क्रूर मजाक गरीबों के साथ कांग्रेस ने ही किया है. मेरा तो मानना यह है कि कांग्रेस मुक्त भारत जब हो जाएगा, तब भारत भी गरीबी मुक्त हो सकेगा.


भारत ताकतवर देशों में शामिल
उन्होंने कहा अब भारत कमजोर नहीं है, ताकतवर देशों में शामिल है. एंटी सैटेलाइट मिसाइल भारत के पास है. उन्होंने कहा कि 2007 में ही हमारा देश एंटी सेटेलाइट मिसाल बनाने के लिए तैयार था. उस समय वैज्ञानिकों ने जाकर तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को एंटी सैटेलाइट मिसाइल लॉन्च करने की जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि चीन और रूस अन्य देश नाराज हो जाएंगे, इसलिए ऐसा मत करो. अभी जब वैज्ञानिकों ने पीएम नरेंद्र मोदी से एंटी सैटेलाइट मिसाइल लॉन्च करने की बात की तो तत्काल पीएम मोदी ने इसके आदेश दे दिए.

आगरा : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आंवलखेड़ा और खैरागढ़ में रविवार को जनसभाएं की. दोनों ही जनसभाओं में उन्होंने किसानों की नब्ज टटोली और उन्हें बीजेपी के घोषणापत्र की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभी तो 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को छह-छह हजार सालाना मिल रहे हैं, लेकिन जब केंद्र में सरकार बनेगी तो हर किसान को छह हजार रुपये मिलेंगे, चाहे वह लघु या सीमांत किसान हों.

जनसभा को संबोधित करते गृहमंत्री राजनाथ सिंह.
  • गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को आगरा के दौरे पर पहुंचे.
  • उन्होंने आगरा सुरक्षित और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के लिए जन सभाएं की.
  • आगरा सुरक्षित सीट से एसपी सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी से राजकुमार चाहर प्रत्याशी हैं.
  • आंवलखेड़ा में उन्होंने क्षत्रिय वोट बैंक और किसानों से चिरपरिचित अंदाज में संवाद किया.
  • उन्होंने उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास समेत तमाम योजनाओं को लेकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.

2030-2031 तक भारत विश्व के 3 ताकतवर देशों में होगा शामिल
दोनों ही जनसभा के भाषणों में समानताएं अधिक रहीं. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले यह कहा जाता था कि भारत एक गरीब देश है. लेकिन अब 5 साल के कार्यकाल में नरेंद्र भाई मोदी ने वह कर दिखाया जिससे हमारा देश टॉप 10 देशों में छठवें पायदान पर पहुंच गया. जल्द ही हम कुछ ही महीनों में टॉप 5 देशों में शामिल हो जाएंगे. इतना ही नहीं राजनाथ सिंह ने कहा कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 2030 और 2031 तक भारत विश्व के 3 ताकतवर देशों में शामिल होगा.


कांग्रेस पर बोला हमला
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी कहती थीं गरीबी हटाओ, गरीबी दूर करेंगे. फिर राजीव गांधी ने भी यही नारा दिया तो वहीं राहुल गांधी गरीबी दूर करने की बात कर रहे हैं. सबसे ज्यादा क्रूर मजाक गरीबों के साथ कांग्रेस ने ही किया है. मेरा तो मानना यह है कि कांग्रेस मुक्त भारत जब हो जाएगा, तब भारत भी गरीबी मुक्त हो सकेगा.


भारत ताकतवर देशों में शामिल
उन्होंने कहा अब भारत कमजोर नहीं है, ताकतवर देशों में शामिल है. एंटी सैटेलाइट मिसाइल भारत के पास है. उन्होंने कहा कि 2007 में ही हमारा देश एंटी सेटेलाइट मिसाल बनाने के लिए तैयार था. उस समय वैज्ञानिकों ने जाकर तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को एंटी सैटेलाइट मिसाइल लॉन्च करने की जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि चीन और रूस अन्य देश नाराज हो जाएंगे, इसलिए ऐसा मत करो. अभी जब वैज्ञानिकों ने पीएम नरेंद्र मोदी से एंटी सैटेलाइट मिसाइल लॉन्च करने की बात की तो तत्काल पीएम मोदी ने इसके आदेश दे दिए.

Intro:आगरा.
आगरा जिले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आंवलखेड़ा और खैरागढ़ में जनसभाएं की. दोनों ही जनसभा में उन्होंने किसानों की नब्ज टटोली और उन्हें बीजेपी के घोषणापत्र की घोषणाओं की जानकारी दी. कहा कि अभी तो 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को छह-छह हजार सालाना मिल रहे. लेकिन जब केंद्र में सरकार बनेगी तो हर किसान को ₹6000 मिलेंगे. चाहे वह लघु किसान हों या सीमांत किसान हों. इतना ही नहीं उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में में किसानों से पूछा कि क्या केसीसी कार्ड हैं. और जिन किसानों के पास केसीसी कार्ड हैं. उन्होंने ₹100000 तक का लोन लिया है तो उन्हें 5 साल तक ₹100000 का कोई भी ब्याज नहीं देना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी अपने भाषण दिए. जिस पर भीड़ ने जमकर तालियां बजाई.


Body:गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को आगरा के दौरे पर आए और उन्होंने जिले की आगरा सुरक्षित और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल और राजकुमार चाहर के लिए जन सभाएं की. गृहमंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा ठाकुरों की बाईसी कहे जाने वाले आंवलखेड़ा में की. जहां पर उन्होंने ठाकुर वोट बैंक और किसानों से चिरपरिचित अंदाज में संवाद किया. कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में अपनी बीजेपी की विधायक राम प्रताप सिंह को बनाने को लेकर धन्यवाद दिया . इसके बाद फिर राजनाथ सिंह आंकड़ों के आधार पर राष्ट्रीय सुरक्षा और विश्व में बढ़ते देश के कदम को लेकर भाषण दिए.
दोनों ही जनसभा के भाषणों में समानताएं अधिक रहीं. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले यह कहा जाता था कि भारत एक गरीब देश है. लेकिन अब 5 साल के कार्यकाल में नरेंद्र भाई मोदी ने वह कर दिखाया हमारा देश टॉप 10 देशों में छठवें पायदान पर पहुंच गया. जल्द ही हम कुछ ही महीनों में टॉप 5 देशों में शामिल हो जाएंगे। इतना ही नहीं राजनाथ सिंह ने कहा कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 2030 और 2031 तक भारत विश्व के 3 ताकतवर देशों में शामिल होगा. इसके साथ ही उन्होंने उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास समेत अन्य तमाम योजनाओं को लेकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. कहा कि हम गांव-गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ देंगे.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा इंदिरा गांधी कहती थी गरीबी हटाओ. गरीबी दूर करेंगे. फिर राजीव गांधी ने भी यही नारा दिया. राहुल गांधी ने गरीबी दूर करने की बात कर रहे हैं. सबसे ज्यादा क्रूर मजाक गरीबों के साथ कांग्रेस ने किया है. मेरा तो मानना यह है कि कांग्रेस मुक्त भारत जब हो जाएगा तभी भारत गरीबी मुक्त हो सकेगा.
अब भारत कमजोर नहीं है. ताकतवर देशों में शामिल है. एंटी सैटेलाइट मिसाइल भारत के पास है. उन्होंने कहा कि 2007 में ही हमारा देश एटी सेटेलाइट मिसाल बनाने के लिए तैयार था. उस समय वैज्ञानिकों ने जाकर के जब तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह एंटी सैटेलाइट मिसाइल लॉन्च करने की जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि चीन और रूस अन्य देश नाराज हो जाएंगे इसलिए ऐसा मत करो. अभी जब वैज्ञानिकों ने पीएम नरेंद्र मोदी से एंटी सैटेलाइट मिसाइल लॉन्च करने की बात की तो तत्काल पीएम मोदी ने इस के आदेश दिए.
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत किसी से कम नहीं है. भारत की यह रणनीति नहीं रही कि किसी भी देश पर कब्जा किया जाए. और ना ही भारत की यह परंपरा है. लेकिन भारत को जो छेड़ता है उसे भारत भी नहीं छोड़ता है. इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस और विपक्षियों को लेकर के चुटकी ली कि सभी कह रहे हैं कि पाकिस्तान परेशान है. पाकिस्तान डरा हुआ है. मेरा यह कहना है पाकिस्तान डरा हुआ है तो आप क्यों परेशान हैं.
राहुल गांधी और विपक्ष हमेशा एक ही बात कह रहा है कि एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक, एंटी सैटेलाइट मिसाइल लॉन्च का श्रेय आखिर मोदी को क्यों दिया जा रहा है. तो मेरा यह कहना है कि यह श्रेय दे कौन रहा है. तो कहते हैं जनता तो उन्होंने इस पर मेरा यह कहना है कि जब 1971 में इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए थे. तो हमारे नेता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई ने संसद में इंदिरा गांधी की सराहना की थी..कहने को उस समय पार्टी के ही नेताओं ने अटलजी को इस बात को लेकर आड़े हाथों लिया था.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.