ETV Bharat / state

पुलिस ने की शांति भंग में बंधक पत्र जब्त किए, देने होंगे इतने रुपये - आगरा में पुलिस एक्शन

आगरा में पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों पर कार्रवाई की है. आरोपियों को शांति भंग की कार्रवाई में बंध पत्र जमा करने के बाद शासन के हक में 5-5 लाख के मुचलके पर पाबंद किया है.

लोगों पर हुई शांति भंग की कार्रवाई
लोगों पर हुई शांति भंग की कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 2:21 PM IST

आगरा: जिले के बाह थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने पंचायत चुनाव से पूर्व एक बड़ी कार्रवाई की है. यहां बेसंगपुरा में दो पक्षों के 23 लोगों पर कार्रवाई की गई है. शांतिभंग की कार्रवाई में बंध पत्र जमा करने के बाद शासन के हक में 5-5 की मुचलका राशि जमा करनी होगी.

यह भी पढ़ें: चंबल पर बने पेंटून पुल के स्लीपर हटे, बड़ा हादसा टला

पुलिस ने हंगामे पर की कार्रवाई

पंचायत चुनाव से पूर्व बाह पुलिस प्रशासन ने बेसंगपुरा गांव के दो पक्षों पर कार्रवाई की है. बेसंगपुरा के निवर्तमान प्रधान धर्मेंद्र सिंह और पूर्व प्रधान प्रेमपाल सिंह पक्ष के लोगों में कई बार झगड़े, मारपीट और फायरिंग हुई है. इसे लेकर पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की है. पुलिस ने दोनों पक्षों के 23 लोगों के बंध पत्र जब्त करने के बाद 5-5 लाख रुपये शासन के हक में जमा करने के लिए कहा था. दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी कई बार चुनावी रंजिश के चलते पथराव, फायरिंग और मारपीट की घटनाएं हुई हैं.

पुलिस ने की कई लोगों पर कार्रवाई

शांति भंग की कार्रवाई में जब्त किए गए बंध पत्र से शासन के खजाने में 23 लोगों को करीब 1 करोड़ 15 लाख रुपये जमा कराए जाने हैं. थाना प्रभारी बाह विनोद कुमार के मुताबिक 22 जुलाई 2020 को गांव बेसंगपुरा के निवर्तमान प्रधान धर्मेंद्र सिंह और पूर्व प्रधान प्रेमपाल सिंह पक्ष के बीच चुनावी रंजिश में पथराव फायरिंग की घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई थी. पुलिस ने 31 नवंबर 2020 को दोनों पक्षों के विरुद्ध उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में शांति भंग की कार्रवाई की थी. शांति भंग की कार्रवाई के बावजूद भी 30 मार्च 2021 को दोनों पक्षों में पुलिस की मौजूदगी में मारपीट झगड़ा पथराव फायरिंग की गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब 30 लोगों के खिलाफ बलवा, आदर्श चुनाव आचार संहिता एवं कोविड-19 उल्लंघन की कार्रवाई की थी.

लोगों में मचा है हड़कंप

इन लोगों को 10 दिन के अंदर न्यायालय में बंधपत्र की जमानत राशि सभी को 5-5 लाख रुपए जमा किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. जमानत राशि जमा नहीं किए जाने पर इन लोगों को कारावास हो सकता है. जमानत की धनराशि की भू-राजस्व की तरह वसूली की जाएगी. पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई से गांव के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

आगरा: जिले के बाह थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने पंचायत चुनाव से पूर्व एक बड़ी कार्रवाई की है. यहां बेसंगपुरा में दो पक्षों के 23 लोगों पर कार्रवाई की गई है. शांतिभंग की कार्रवाई में बंध पत्र जमा करने के बाद शासन के हक में 5-5 की मुचलका राशि जमा करनी होगी.

यह भी पढ़ें: चंबल पर बने पेंटून पुल के स्लीपर हटे, बड़ा हादसा टला

पुलिस ने हंगामे पर की कार्रवाई

पंचायत चुनाव से पूर्व बाह पुलिस प्रशासन ने बेसंगपुरा गांव के दो पक्षों पर कार्रवाई की है. बेसंगपुरा के निवर्तमान प्रधान धर्मेंद्र सिंह और पूर्व प्रधान प्रेमपाल सिंह पक्ष के लोगों में कई बार झगड़े, मारपीट और फायरिंग हुई है. इसे लेकर पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की है. पुलिस ने दोनों पक्षों के 23 लोगों के बंध पत्र जब्त करने के बाद 5-5 लाख रुपये शासन के हक में जमा करने के लिए कहा था. दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी कई बार चुनावी रंजिश के चलते पथराव, फायरिंग और मारपीट की घटनाएं हुई हैं.

पुलिस ने की कई लोगों पर कार्रवाई

शांति भंग की कार्रवाई में जब्त किए गए बंध पत्र से शासन के खजाने में 23 लोगों को करीब 1 करोड़ 15 लाख रुपये जमा कराए जाने हैं. थाना प्रभारी बाह विनोद कुमार के मुताबिक 22 जुलाई 2020 को गांव बेसंगपुरा के निवर्तमान प्रधान धर्मेंद्र सिंह और पूर्व प्रधान प्रेमपाल सिंह पक्ष के बीच चुनावी रंजिश में पथराव फायरिंग की घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई थी. पुलिस ने 31 नवंबर 2020 को दोनों पक्षों के विरुद्ध उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में शांति भंग की कार्रवाई की थी. शांति भंग की कार्रवाई के बावजूद भी 30 मार्च 2021 को दोनों पक्षों में पुलिस की मौजूदगी में मारपीट झगड़ा पथराव फायरिंग की गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब 30 लोगों के खिलाफ बलवा, आदर्श चुनाव आचार संहिता एवं कोविड-19 उल्लंघन की कार्रवाई की थी.

लोगों में मचा है हड़कंप

इन लोगों को 10 दिन के अंदर न्यायालय में बंधपत्र की जमानत राशि सभी को 5-5 लाख रुपए जमा किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. जमानत राशि जमा नहीं किए जाने पर इन लोगों को कारावास हो सकता है. जमानत की धनराशि की भू-राजस्व की तरह वसूली की जाएगी. पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई से गांव के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.