आगरा: कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. चीन, इटली और अन्य देशों के साथ भारत में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना की दहशत के बीच आगरा से राहत वाली खबर सामने आई है. बीते 12 दिन से ताजनगरी में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है.
प्रदेश में सबसे पहले ताजनगरी आगरा में ही सात कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जो दिल्ली में उपचार के बाद ठीक होकर घर लौट आए हैं. अब सिर्फ एक महिला कोरोना पॉजिटिव है, जिसका उपचार एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी सेहत में सुधार है.
डोर-टू-डोर सर्वे
स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार शहर में डोर-टू-डोर सर्वे कर रही हैं. इसमें लोगों की सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार की जांच की जाती है. जहां पर भी कोई भी संदिग्ध दिखता है, उसे स्क्रीनिंग और सैंपल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया जाता है. इसके साथ ही नगर निगम की टीम क्षेत्रों की साफ-सफाई का काम भी कर रही है. जिससे कोरोना के कहर से लोगों को बचाया जा सके. इस बीच जिले में राहत की खबर है. यहां 12 दिन में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. इससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने चैन की सांस ली है.
जिला अस्पताल में कोरोना सस्पेक्टेड की स्क्रीनिंग और सैंपल लिए जा रहे हैं. अब तक 482 सैंपल लेकर जांच के लिए अलीगढ़, लखनऊ और पुणे लैब भेजे गए हैं. जिनमें से 8 कोरोना पॉजिटिव आए हैं. सात कोरोना पॉजिटिव उपचार के बाद दिल्ली से ठीक होकर अपने घर लौट आए हैं. एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव युवती भर्ती है. जिसकी हालत में सुधार है. जल्द ही फिर युवती का सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी.
-डॉ. मुकेश कुमार वत्स, सीएमओ