ETV Bharat / state

एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ हुआ 'प्रिया शक्ति' का प्रीमियर

author img

By

Published : Dec 2, 2019, 12:18 PM IST

आगरा में तेजाब पीड़िताओं के साथ कॉमिक सुपर हीरो 'प्रिया शक्ति' का नया प्रीमियर लॉच किया गया. तेजाब पीड़िताओं ने कॉमिक डिजाइनिंग सीखकर भविष्य में इस ओर भी काम करने की बात कही.

एसिड अटैक सर्वाइवर
एसिड अटैक सर्वाइवर

आगराः भारत की कॉमिक सुपर हीरो 'प्रिया शक्ति' का नया प्रीमियर तेजाब पीड़िताओं के साथ शीरोज हैंगआउट कैफे में प्रदर्शित हुआ. इस दौरान कामिक सीरीज के निर्माता राम देवी नैनी ने तेजाब पीड़िताओं को कॉमिक डिजाइन करना सिखाया.

कॉमिक सुपर हीरो प्रिया शक्ति का नया प्रीमियर .

कॉमिक डिजाइन प्रीमियर का आयोजन

  • हैदराबाद के रहने वाले राम देवी नैनी न्यूयार्क में रहकर प्रिया शक्ति किरदार की कॉमिक सीरीज चलाते हैं.
  • अब तक इसके तीन संस्करण आ चुके हैं. जो महिलाओं की समस्याओं को उठाते हैं.
  • पहले में तेजाब पीड़िताओं, दूसरे में हिंसा का शिकार महिलाओं और तीसरे संस्करण में देह व्यापार के दलदल में फंसी महिलाओं की कहानी को बताया गया है.
  • प्रीमियर लांच करने के लिए शीरोज हैंग आउट को चुना.
  • साथ ही तेजाब पीड़िताओं और बच्चो को कॉमिक डिजाइन की वर्कशाप दी.
  • तेजाब पीड़िता शबनम ने बताया कि इससे उन्हें प्रेरणा मिलती है और आगे वे कामिक डिजाइन करने का भी प्रयास करेंगी.

आगराः भारत की कॉमिक सुपर हीरो 'प्रिया शक्ति' का नया प्रीमियर तेजाब पीड़िताओं के साथ शीरोज हैंगआउट कैफे में प्रदर्शित हुआ. इस दौरान कामिक सीरीज के निर्माता राम देवी नैनी ने तेजाब पीड़िताओं को कॉमिक डिजाइन करना सिखाया.

कॉमिक सुपर हीरो प्रिया शक्ति का नया प्रीमियर .

कॉमिक डिजाइन प्रीमियर का आयोजन

  • हैदराबाद के रहने वाले राम देवी नैनी न्यूयार्क में रहकर प्रिया शक्ति किरदार की कॉमिक सीरीज चलाते हैं.
  • अब तक इसके तीन संस्करण आ चुके हैं. जो महिलाओं की समस्याओं को उठाते हैं.
  • पहले में तेजाब पीड़िताओं, दूसरे में हिंसा का शिकार महिलाओं और तीसरे संस्करण में देह व्यापार के दलदल में फंसी महिलाओं की कहानी को बताया गया है.
  • प्रीमियर लांच करने के लिए शीरोज हैंग आउट को चुना.
  • साथ ही तेजाब पीड़िताओं और बच्चो को कॉमिक डिजाइन की वर्कशाप दी.
  • तेजाब पीड़िता शबनम ने बताया कि इससे उन्हें प्रेरणा मिलती है और आगे वे कामिक डिजाइन करने का भी प्रयास करेंगी.
Intro:आगरा।ताजनगरी आगरा में भारत की कॉमिक सुपरहीरो प्रिया शक्ति का नया प्रीमियर तेजाब पीड़िताओं के साथ शीरोज हैंगआउट कैफे में हुआ।इस दौरान कामिक सीरीज के निर्माता राम देवी नैनी ने तेजाब पीड़िताओं को कॉमिक डिजाइन करना सिखाया।कामिक डिजाइनिंग सीखकर तेजाब पीड़िताओं ने भविष्य में इस ओर भी काम करने की बात कही।

Body:आपको बता दे कि हैदराबाद के रहने वाले राम देवी नैनी न्यूयार्क में रहकर प्रिया शक्ति किरदार की कॉमिक सीरीज चलाते हैं।इस किरदार में वो महिलाओं की समस्याओं को उठाते हैं।अब तक इसके तीन संस्करण आ चुके हैं।पहले में तेजाब पीड़िताओं की कहानी और दूसरे में हिंसा का शिकार महिलाओं की कहानी और अब तीसरे संस्करण में वो देह व्यापार के दलदल में फंसने वाली महिलाओं की कहानी को लेकर आये हैं।इसका प्रीमियर लांच करने के लिए उन्होंने शीरोज हैंग आउट को चुना और यहां उन्होंने तेजाब पीड़िताओं और बच्चो को कॉमिक डिजाइन की वर्कशाप दी।तेजाब पीड़िता शबनम ने बताया कि इस किरदार से उन्हें प्रेरणा मिलती है और अब वो आगे कामिक डिजाइन करने का भी प्रयास करेंगी।


बाईट-राम देवी नैनी निर्माता

बाईट- शबनम तेजाब पीड़िताConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.