ETV Bharat / state

आगरा: नई परिसीमन से घटीं ग्राम पंचायतें, बढ़े मतदाता - यूपी पंचायत चुनाव 2021

यूपी में पंचायत चुनाव का शंखनाद हो चुका है. सरकार ने भी पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है. एक नजर डालते हैं आगरा के डेमोग्राफिक आंकडों पर...

यूपी में पंचायत चुनाव
यूपी में पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 6:26 AM IST

आगरा: यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी की लगातार बैठक हो रही हैं. आगरा में नए परिसीमन से क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत घटी हैं. लेकिन मतदाताओं की संख्या 2015 के ग्राम पंचायत चुनाव के मुकाबले बढ़ी है.

आगरा की डेमोग्राफिक रिपोर्ट
आगरा जिले के साल 2015 के पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 51 थी, जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या 1274 थी. नए परिसीमन में जिले की क्षेत्र पंचायत में अब 1257 रहे गई है, जबकि जिले में पांच ग्राम पंचायतें भी नगर निगम शामिल हुई हैं. इस वजह से ग्राम पंचायत की संख्या भी 690 रह गई है.
AGRA NEWS
जिले में मतदाताओं की संख्या
चुनाव2015 में संख्यावर्तमान संख्या
जिला पंचायत सदस्य5151
क्षेत्र पंचायत सदस्य12741257
ग्राम प्रधानों की संख्या695690


टिकट पाने को संभावित उम्मीदवार लगाने लगे चक्कर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मियां तेज हो गई है. इस बार पंचायत चुनाव में राजनीतिक पार्टियों का दखल बढ़ने से कांटे की टक्कर होने की संभावना है. जिले में सपा, बसपा, कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी भी पंचायत चुनाव मैदान में अपने सिंबल पर प्रत्याशियों को उतारेगी. इसलिए संभावित उम्मीदवार अब अपना टिकट पाने के लिए लगातार पार्टी कार्यालय और बड़े-बड़े नेताओं के यहां चक्कर लगाने में जुट गए हैं.

AGRA NEWS
आगरा में कुल मतदाता
परिसीमन के बाद वोटरों की संख्या
  • 2015 के चुनाव में 19 लाख 7 हजार 223 वोटर थे.
  • 2021 में 19 लाख 96 हजार 458 वोटर हैं.
  • नए परिसीमन में पांच ग्राम पंचायतों का विलय नगर निगम में हुआ है.
  • चमरौली, कहरई, कलाल खेरिया, तोरा और दहतोरा ग्राम पंचायत हुईं नगर निगम में शामिल.

    प्रधान घटे, वोटर बढे़

    आगरा जिले में नए परिसीमन के बाद ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या भी घटी है. नए परिसीमन से कई जगह लोगों का चुनावी गणित भी गड़बड़ा गया है. क्योंकि अब जातिगत आंकड़े भी बदले हैं तो मतदाता भी बढ़ गए हैं. जिले के मतदाताओं की संख्या की बात करें तो सन् 2015 के पंचायत चुनाव में जहां 1907223 मतदाता थे, जबकि, 2021 के पंचायत चुनाव में 1996458 मतदाता हैं. जो पहले के मुकाबले 89235 बढ़े हैं.
    AGRA NEWS
    जिले में मतदाताओं की संख्या


    नए परिसीमन में मतदाताओं की संख्या
ब्लॉक का नाम2015 में मतदातावर्तमान मतदाता
एत्मादपुर120324127125
खंदौली130797139828
बिचपुरी120070124165
बरौली अहीर194239200704
अकोला127429135074
फतेहपुर सीकरी116860120847
अछनेरा137207144681
खेरागढ़117345122580
जगनेर8385788145
सैंया120967128589
फतेहाबाद151861159404
शमशाबाद156566165143
बाह126007129815
पिनाहट106309108689
जैतपुर कलां97385101569


क्षेत्र पंचायतें हुईं कम

आगरा में नए परिसीमन से जिला पंचायत सदस्यों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आगरा में जिला पंचायत सदस्य 51 हैं. नए परिसीमन से ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत के साथ ही ग्राम पंचायत सदस्य की संख्या घटी है. सन् 2015 में 695 ग्राम पंचायतें थीं, जबकि, इस बार 690 ग्राम पंचायत हैं. पांच ग्राम पंचायतें नए परिसीमन में नगर निगम में शामिल हो गई हैं, जिसमें बरौली अहीर ब्लॉक की चार ग्राम पंचायतें हैं. जो चमरौली, कहरई, कलाल खेरिया और तोरा हैं. वहीं, बिचपुरी ब्लॉक की दहतौरा ग्राम पंचायत है. सन 2015 के पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत 1274 थी. जो इस बार 1257 रह गई हैं.

AGRA NEWS
परिसीमन के बाद वोटरों की संख्या
नए परिसीमन के बाद ब्लॉक वार क्षेत्र पंचायतें
ब्लॉक का नामक्षेत्र पंचायत
एत्मादपुर81
खंदौली92
बिचपुरी77
बरौली अहीर130
अकोला81
फतेहपुर सीकरी81
अछनेरा98
खेरागढ़79
जगनेर56
सैंया82
फतेहाबाद100
शमशाबाद102
बाह74
पिनाहट63
जैतपुर कलां61


नए परिसीमन के बाद ब्लॉक बार ग्राम पंचायतें

ब्लॉक का नामग्राम पंचायत
एत्मादपुर47
खंदौली41
बिचपुरी29
बरौली अहीर55
अकोला38
फतेहपुर सीकरी56
अछनेरा52
खेरागढ़36
जगनेर32
सैंया44
फतेहाबाद70
शमशाबाद59
बाह50
पिनाहट36
जैतपुर कलां45


यूपी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतर रही हैं. इससे पंचायत चुनाव में कांटे की टक्कर के साथ ही रोमांच भी देखने को मिलेगा. आगरा जिले में नए परिसीमन ने तमाम लोगों के चुनावी गणित को बिगाड़ दिया है तो कई जगह अब कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.

आगरा: यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी की लगातार बैठक हो रही हैं. आगरा में नए परिसीमन से क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत घटी हैं. लेकिन मतदाताओं की संख्या 2015 के ग्राम पंचायत चुनाव के मुकाबले बढ़ी है.

आगरा की डेमोग्राफिक रिपोर्ट
आगरा जिले के साल 2015 के पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 51 थी, जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या 1274 थी. नए परिसीमन में जिले की क्षेत्र पंचायत में अब 1257 रहे गई है, जबकि जिले में पांच ग्राम पंचायतें भी नगर निगम शामिल हुई हैं. इस वजह से ग्राम पंचायत की संख्या भी 690 रह गई है.
AGRA NEWS
जिले में मतदाताओं की संख्या
चुनाव2015 में संख्यावर्तमान संख्या
जिला पंचायत सदस्य5151
क्षेत्र पंचायत सदस्य12741257
ग्राम प्रधानों की संख्या695690


टिकट पाने को संभावित उम्मीदवार लगाने लगे चक्कर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मियां तेज हो गई है. इस बार पंचायत चुनाव में राजनीतिक पार्टियों का दखल बढ़ने से कांटे की टक्कर होने की संभावना है. जिले में सपा, बसपा, कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी भी पंचायत चुनाव मैदान में अपने सिंबल पर प्रत्याशियों को उतारेगी. इसलिए संभावित उम्मीदवार अब अपना टिकट पाने के लिए लगातार पार्टी कार्यालय और बड़े-बड़े नेताओं के यहां चक्कर लगाने में जुट गए हैं.

AGRA NEWS
आगरा में कुल मतदाता
परिसीमन के बाद वोटरों की संख्या
  • 2015 के चुनाव में 19 लाख 7 हजार 223 वोटर थे.
  • 2021 में 19 लाख 96 हजार 458 वोटर हैं.
  • नए परिसीमन में पांच ग्राम पंचायतों का विलय नगर निगम में हुआ है.
  • चमरौली, कहरई, कलाल खेरिया, तोरा और दहतोरा ग्राम पंचायत हुईं नगर निगम में शामिल.

    प्रधान घटे, वोटर बढे़

    आगरा जिले में नए परिसीमन के बाद ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या भी घटी है. नए परिसीमन से कई जगह लोगों का चुनावी गणित भी गड़बड़ा गया है. क्योंकि अब जातिगत आंकड़े भी बदले हैं तो मतदाता भी बढ़ गए हैं. जिले के मतदाताओं की संख्या की बात करें तो सन् 2015 के पंचायत चुनाव में जहां 1907223 मतदाता थे, जबकि, 2021 के पंचायत चुनाव में 1996458 मतदाता हैं. जो पहले के मुकाबले 89235 बढ़े हैं.
    AGRA NEWS
    जिले में मतदाताओं की संख्या


    नए परिसीमन में मतदाताओं की संख्या
ब्लॉक का नाम2015 में मतदातावर्तमान मतदाता
एत्मादपुर120324127125
खंदौली130797139828
बिचपुरी120070124165
बरौली अहीर194239200704
अकोला127429135074
फतेहपुर सीकरी116860120847
अछनेरा137207144681
खेरागढ़117345122580
जगनेर8385788145
सैंया120967128589
फतेहाबाद151861159404
शमशाबाद156566165143
बाह126007129815
पिनाहट106309108689
जैतपुर कलां97385101569


क्षेत्र पंचायतें हुईं कम

आगरा में नए परिसीमन से जिला पंचायत सदस्यों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आगरा में जिला पंचायत सदस्य 51 हैं. नए परिसीमन से ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत के साथ ही ग्राम पंचायत सदस्य की संख्या घटी है. सन् 2015 में 695 ग्राम पंचायतें थीं, जबकि, इस बार 690 ग्राम पंचायत हैं. पांच ग्राम पंचायतें नए परिसीमन में नगर निगम में शामिल हो गई हैं, जिसमें बरौली अहीर ब्लॉक की चार ग्राम पंचायतें हैं. जो चमरौली, कहरई, कलाल खेरिया और तोरा हैं. वहीं, बिचपुरी ब्लॉक की दहतौरा ग्राम पंचायत है. सन 2015 के पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत 1274 थी. जो इस बार 1257 रह गई हैं.

AGRA NEWS
परिसीमन के बाद वोटरों की संख्या
नए परिसीमन के बाद ब्लॉक वार क्षेत्र पंचायतें
ब्लॉक का नामक्षेत्र पंचायत
एत्मादपुर81
खंदौली92
बिचपुरी77
बरौली अहीर130
अकोला81
फतेहपुर सीकरी81
अछनेरा98
खेरागढ़79
जगनेर56
सैंया82
फतेहाबाद100
शमशाबाद102
बाह74
पिनाहट63
जैतपुर कलां61


नए परिसीमन के बाद ब्लॉक बार ग्राम पंचायतें

ब्लॉक का नामग्राम पंचायत
एत्मादपुर47
खंदौली41
बिचपुरी29
बरौली अहीर55
अकोला38
फतेहपुर सीकरी56
अछनेरा52
खेरागढ़36
जगनेर32
सैंया44
फतेहाबाद70
शमशाबाद59
बाह50
पिनाहट36
जैतपुर कलां45


यूपी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतर रही हैं. इससे पंचायत चुनाव में कांटे की टक्कर के साथ ही रोमांच भी देखने को मिलेगा. आगरा जिले में नए परिसीमन ने तमाम लोगों के चुनावी गणित को बिगाड़ दिया है तो कई जगह अब कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.