आगरा: जिले में एक बुजुर्ग मूर्तिकार की मौत के बाद सोमवार देर रात उसकी जांच रिपोर्ट आई. रिपोर्ट में बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया. मूर्तिकार के परिजनों को क्वारंटीन किया गया है. बुखार और सांस लेने में परेशानी होने पर परिजनों ने वृद्ध को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था, जहां 29 मई को उसकी मौत हो गई थी. चिकित्सकों ने उसकी कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया था. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या 43 हो गई. वहीं सोमवार देर शाम तक आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 899 से बढ़कर 907 पहुंच गई.
मौत के बाद वृद्ध की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
लोहामंडी क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय मूर्तिकार को बुखार आने और सांस लेने में परेशानी होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. यहां 29 मई को मूर्तिकार की मौत हो गई. चिकित्सकों ने कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया था. जिसकी सोमवार देर शाम रिपोर्ट आई तो मूर्तिकार कोरोना पॉजिटिव निकला.
जिले में आठ नए कोरोना पॉजिटिव केस
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की मौत की संख्या 43 हो गई है. वहीं आठ नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. आगरा में लगातार कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या के मामले में आगरा टॉप पर है. आठवां कोरोना संक्रमित मृतक मूर्तिकार है.