ETV Bharat / state

ताजनगरी में एक और कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत, 15 नए मरीज मिले - कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शुक्रवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई और 15 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए. इसके बाद जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 945 हो गई है.

सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज
सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 9:53 AM IST

आगरा: ताजनगरी में कोरोना वायरस के संक्रमित मामले में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिले में मौत के आंकड़े भी बढ़ने लगे हैं. शुक्रवार देर शाम इलाज के दौरान एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई. तबीयत बिगड़ने पर मरीज को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा 48 पहुंच गया है. इसके साथ ही जिले में शुक्रवार देर शाम तक 15 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

सुल्तानगंज की पुलिया निवासी 67 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग को तबीयत बिगड़ने पर एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. जिले में बीते 5 दिनों में 6 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. संक्रमितों के मौत के बढ़ते आंकड़े से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं जिले में लगातार नए कोरोना मरीजों की भी पुष्टी हो रही है.

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने जिले में 15 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि ये मरीज लोहा मंडी, शीतला वाली गली, एत्मादपुर, नामनेर, नगला हवेली दयालबाग, लोहिया नगर, बलकेश्वर नगर, लक्ष्मीनगर, जगदीशपुरा, नाई की मंडी और ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं. इसके साथ ही अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 945 हो गई है और अब तक 48 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है.

आगरा: ताजनगरी में कोरोना वायरस के संक्रमित मामले में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिले में मौत के आंकड़े भी बढ़ने लगे हैं. शुक्रवार देर शाम इलाज के दौरान एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई. तबीयत बिगड़ने पर मरीज को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा 48 पहुंच गया है. इसके साथ ही जिले में शुक्रवार देर शाम तक 15 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

सुल्तानगंज की पुलिया निवासी 67 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग को तबीयत बिगड़ने पर एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. जिले में बीते 5 दिनों में 6 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. संक्रमितों के मौत के बढ़ते आंकड़े से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं जिले में लगातार नए कोरोना मरीजों की भी पुष्टी हो रही है.

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने जिले में 15 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि ये मरीज लोहा मंडी, शीतला वाली गली, एत्मादपुर, नामनेर, नगला हवेली दयालबाग, लोहिया नगर, बलकेश्वर नगर, लक्ष्मीनगर, जगदीशपुरा, नाई की मंडी और ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं. इसके साथ ही अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 945 हो गई है और अब तक 48 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.