आगरा : जिले की पुलिस ने 23 दिसंबर को हुए झम्मन हत्याकांड का खुलासा (Jhamman murder case revealed) सोमवार को कर दिया. डीसीपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि आगरा के थाना खेरागढ़ क्षेत्र में हलवाई का काम करने वाले झम्मन की हत्या की साजिश उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी. पुलिस ने झम्मन की पत्नी, उसके आशिक समेत तीन लोगों को गिरफ़्तार किया हैं.
आगरा के थाना खेरागढ़ क्षेत्र में बीते 23 दिसम्बर को एक व्यक्ति को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था. पुलिस ने मरने वाले की शिनाख्त हलवाई का काम करने वाले झम्मन के रूप में की थी. आरोपियों ने झम्मन की कनपटी पर गोली मारी थीं. पुलिस ने इस मामले का 72 घंटों में खुलासा कर दिया हैं. डीसीपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता के अनुसार, झम्मन की हत्या के पीछे उसकी पत्नी भूदेवी और उसके आशिक प्रियकेश का हाथ था. मृतक झम्मन और भूदेवी की शादी 6 माह पूर्व हुई थीं. लेकिन भूदेवी अपने प्रेमी प्रियकेश से प्रेम करती थीं. अपने प्रेम को मंजिल तक पहुंचाने के लिए झम्मन का रास्ते से हटना जरूरी था. जिसके बाद 23 दिसम्बर की रात आरोपी प्रियकेश और उसका भतीजा छोटू बाइक से वारदात स्थल पर पहुंचे थे. झम्मन को आरोपियों ने पहले बियर पिलाई, उसके बाद बाइक पर बैठा कर वीरान स्थान पर ले गए. जहां झम्मन की कनपटी में गोली उतारकर उसकी हत्या कर दी गई.
हत्या करने के लिए मध्यप्रदेश से लाया हथियार : पुलिस के अनुसार, झम्मन की हत्या करने के लिए आरोपी प्रियकेश मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हथियार खरीद कर लाया था. इस साजिश में उसने अपने भतीजे छोटू को भी शामिल किया. जिसके बाद 23 दिसंबर की रात झम्मन को मौत के घाट उतार दिया.
6 माह पूर्व हुई थी झम्मन की शादी : डीसीपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि मृतक झम्मन और आरोपी भूदेवी की शादी 6 माह पूर्व हुई थी. लेकिन आरोपी भूदेवी और प्रेमी प्रियकेश बीते 5 सालो से संपर्क में थें.लेकिन शादी के बाद भूदेवी और प्रियकेश छिप-छिप कर मिलते थे. इस बात की जानकारी झम्मन को लग गई थीं. जिसे लेकर विवाद होता था. जिसके चलते पत्नी भूदेवी और प्रेमी प्रियकेश ने मिलकर झम्मन को मौत के घात उतार दिया.
पढ़ें : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़, सात विदेशी लड़कियां गिरफ्तार