ETV Bharat / state

आगरा में फिर पैर पसार रहा कोरोना, बनाए गए मिनी कंटेनमेंट जोन

आगरा में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिसको लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. जिले में अब 42 मिनी कंटेनमेंट जोन हो गए हैं. माइक्रो कंटेनमेंट जोन में कोविड प्रोटोकॉल सख्ती से लागू किया जाएगा.

फिर फैल रहा कोरोना
फिर फैल रहा कोरोना
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 10:47 PM IST

आगरा: ताजनगरी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. 48 घंटे में 117 नए संक्रमित मिलने से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है. आगरा में कोरोना संक्रमण कंट्रोल से बाहर होता जा रहा है. आगे आने वाले दिनों में संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका है. इससे जिला प्रशासन में भी खलबली मची हुई है. कोरोना की दूसरी लहर को लेकर एसएन मेडिकल काॅलेज की ओर से एक बार फिर टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की जा रही है. अस्पतालों में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मास्क जरूर लगाएं. जरूरी हो, तभी घर से निकलें. सोशल डिस्टेंस का पालन करें.

यह भी पढ़ें: आगरा में फूटा कोरोना बम, 49 नए संक्रमित मरीज मिले

नियमों का करें पालन

सीएमओ डाॅ. आरसी पाण्डेय का कहना है कि शनिवार को 68 नए संक्रमित की रिपोर्ट आई है. जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 231 हो गई है. जिले में अब तक हुए संक्रमितों की संख्या 10,856 है. इसमें अभी तक 10,447 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. अब तक जिले में 178 संक्रमितों की मौत हुई है. जिले में अब 42 मिनी कंटेनमेंट जोन हो गए हैं. माइक्रो कंटेनमेंट जोन में कोविड प्रोटोकॉल सख्ती से लागू किया जाएगा.


एसएन में सोमवार से शुरू होगी टेलीमेडिसिन सुविधा

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज में सोमवार से टेलीमेडिसिन की सुविधा फिर से शुरू होने जा रही है. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखकर व्यवस्था बदली गई है. सामान्य ओपीडी में मेडिसिन विभाग की रोजाना ओपीडी चलेगी. अन्य विभागों की एक दिन छोड़कर ओपीडी चलेगी. बुखार, खांसी, जुकाम के मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए ओपीडी पर हेल्प डेस्क लगाई जाएगी. हर संदिग्ध मरीज को इमरजेंसी की ट्रायल ओपीडी में भेजा जाएगा. वहां नमूने लिए जाएंगे और जरूरत पड़ने पर मरीज को भर्ती भी किया जाएगा. ट्रायल ओपीडी मंगलवार से शुरू होगी.


जरूर लगाएं टीका

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मास्क, सोशल डिस्टेंस और होम आइसोलेशन को लेकर सख्ती बढ़ाई जा रही है. जिला प्रशासन की अपील है कि बाजारों में 60 से अधिक उम्र के दुकानदार, व्यापारी कारोबार से परहेज करें. 45 साल उम्र के सभी व्यापारी कोरोना टीका जरूर लगवाएं.

आगरा: ताजनगरी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. 48 घंटे में 117 नए संक्रमित मिलने से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है. आगरा में कोरोना संक्रमण कंट्रोल से बाहर होता जा रहा है. आगे आने वाले दिनों में संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका है. इससे जिला प्रशासन में भी खलबली मची हुई है. कोरोना की दूसरी लहर को लेकर एसएन मेडिकल काॅलेज की ओर से एक बार फिर टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की जा रही है. अस्पतालों में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मास्क जरूर लगाएं. जरूरी हो, तभी घर से निकलें. सोशल डिस्टेंस का पालन करें.

यह भी पढ़ें: आगरा में फूटा कोरोना बम, 49 नए संक्रमित मरीज मिले

नियमों का करें पालन

सीएमओ डाॅ. आरसी पाण्डेय का कहना है कि शनिवार को 68 नए संक्रमित की रिपोर्ट आई है. जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 231 हो गई है. जिले में अब तक हुए संक्रमितों की संख्या 10,856 है. इसमें अभी तक 10,447 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. अब तक जिले में 178 संक्रमितों की मौत हुई है. जिले में अब 42 मिनी कंटेनमेंट जोन हो गए हैं. माइक्रो कंटेनमेंट जोन में कोविड प्रोटोकॉल सख्ती से लागू किया जाएगा.


एसएन में सोमवार से शुरू होगी टेलीमेडिसिन सुविधा

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज में सोमवार से टेलीमेडिसिन की सुविधा फिर से शुरू होने जा रही है. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखकर व्यवस्था बदली गई है. सामान्य ओपीडी में मेडिसिन विभाग की रोजाना ओपीडी चलेगी. अन्य विभागों की एक दिन छोड़कर ओपीडी चलेगी. बुखार, खांसी, जुकाम के मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए ओपीडी पर हेल्प डेस्क लगाई जाएगी. हर संदिग्ध मरीज को इमरजेंसी की ट्रायल ओपीडी में भेजा जाएगा. वहां नमूने लिए जाएंगे और जरूरत पड़ने पर मरीज को भर्ती भी किया जाएगा. ट्रायल ओपीडी मंगलवार से शुरू होगी.


जरूर लगाएं टीका

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मास्क, सोशल डिस्टेंस और होम आइसोलेशन को लेकर सख्ती बढ़ाई जा रही है. जिला प्रशासन की अपील है कि बाजारों में 60 से अधिक उम्र के दुकानदार, व्यापारी कारोबार से परहेज करें. 45 साल उम्र के सभी व्यापारी कोरोना टीका जरूर लगवाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.