आगरा : जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर 18 अप्रैल को मतदान होना है. इसके चलते जिले में आला अधिकारियों ने बैठक की. दूसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते मंगलवार शाम 6 बजे के बाद प्रचार का शोर थम गया है.
दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रशासन तैयार
- आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीटों पर मतदान 18 अप्रैल को होना है.
- इसके चलते मंगलवार शाम 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार का शोर थम गया है.
- जिला प्रशासन ने प्रत्याशियों और समर्थकों पर निगरानी बढ़ा दी है.
- प्रशासन के निर्देश है कि अगर प्रत्याशी प्रचार करते मिले तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- जिला प्रशासन पूर्ण रूप से निष्पक्ष और सफल चुनाव मतदान कराने के लिए प्रयासरत है.
18 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके साथ ही मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है.
-केपी सिंह, एडीएम