हैदराबाद : Women's Entrepreneurship Day 2022: दुनियाभर में हर साल 19 नवंबर को 'महिला उद्यमिता दिवस' (Women's Entrepreneurship Day) मनाया जाता है. क्या आप जानते हैं 'महिला उद्यमिता दिवस' क्या है और क्यों मनाया जाता है. भारत के संदर्भ में इसका क्या अर्थ है? लेकिन इससे पहले आपको आसान से शब्दों में यह बता दें कि दुनियाभर की महिलाएं हर वर्किंग सेक्टर में पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं और कामयाबी की नई मिसाल कायम कर रही हैं. भारत जैसे विकासशील और घनी आबादी वाले देश में भी महिलाओं ने सफलता की बुलंदियों को अपने बलबूते पर छुआ है. इतना जानने के बाद अब शायद आपका संदेह खत्म हो गया होगा कि यह दिन उन महिलाओं के बारे में बताता है, जो बिजनेस की दुनिया में खूब शोहरत और दौलत कमा रही हैं. ऐसे में 'महिला उद्यमिता दिवस 2022' के मौके पर हम बात करेंगे उन सक्सेसफुल बॉलीवुड एक्ट्रेस की, जो एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ साइड बिजनेस भी संभालती हैं.
1. प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा आज एक ग्लोबल स्टार हैं. अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी के बाद लॉस एंजिलेस (अमेरिका) में रह रही हैं. प्रियंका फिल्मों से अलग अब सक्सेसफुल साइड बिजनेस चलाती हैं. प्रियंका का अमेरिका में 'सोना' नाम का रेस्टोरेंट हैं. प्रियंका ने साल 2015 में 'पर्पल पीबल पिक्चर्स' नाम से अपनी प्रोडक्शन कंपनी खोली हुई है. इसके अलावा वह कई विदेशी प्रोडक्ट की ब्रांड एंबेसडर भी हैं.
2. अनुष्का शर्मा
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक अनुष्का शर्मा शादी के बाद फिल्मों में कम नजर आ रही हैं, लेकिन अनुष्का भी उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जो अपना साइड बिजनेस खोलकर बैठी हैं. अनुष्का की 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है, जो उन्होंने साल 2013 में खोली थी. अनुष्का ने अपने प्रोडक्शन हाउस में 'एनएच-10' और 'फिल्लौरी' दो फिल्में बनाई है. इसके अलावा अनुष्का अपने क्लोदिंग ब्रांड नुश से खूब मुनाफा कमाती हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ही अनुष्का अपने ब्रांड का प्रमोशन करती रहती हैं.
3. सनी लियोनी
बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोनी का अतीत भले ही कैसा रहा हो, लेकिन उनका भविष्य सुनहरा है. बॉलीवुड में अपनी चमकदार ब्यूटी से मशूहर सनी सिर्फ अभिनय और आइटम सॉन्ग पर ही निर्भर नहीं हैं. गौरतलब है कि सनी के पास बॉक्स लीग क्रिकेट की फ्रेंचाइजी है. इसके अलावा सनी वेब बेस्ड शॉर्ट स्टोरीज और ऑनलाइन गेम्स के बिजनेस से भी जुड़ी हैं. सनी ने लस्ट नाम का परफ्यूम लाइन भी लॉन्च किया है. गौरतलब है कि सनी लियोनी अपने बिजनेस में विस्तार कर शूज, एक्सेसरीज और ज्वेलरी के बिजनेस भी हाथ डालेंगी.
4. माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित का बॉलीवुड करियर सुनहरा रहा है. माधुरी हिंदी सिनेमा में अपने डांस और खूबसूरत एक्स्प्रेशन के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में माधुरी ने अपने डांस को ही अपना बिजनेस बनाया और डांस अकेडमी खोल ली. इतना ही नहीं, माधुरी का ऑनलाइन डांस प्रोग्राम 'डांस विद माधुरी' भी काफी पॉपुलर है.
5. ट्विंकल खन्ना
बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' एक्टर अक्षय कुमार की पत्नी और खूबसूरत एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने शादी के बाद फिल्मों से किनारा कर लिया था, लेकिन वह सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव हैं. एक्ट्रेस के बिजनेस की बात करें तो वह एक इंटीरियर डेकोरेटर और बतौर लेखक अपनी पहचान स्थापित कर चुकी हैं. एक्ट्रेस के इंटीरियर डिजाइनर स्टूडियो में 'द व्हाइट विंडो' सबसे ज्यादा मशहूर है. ट्विंकल ने बॉलीवुड के कई स्टार्स के घर का इंटीरियर तैयार किया है. इसके अलावा वह किताबों से मिलने वाली रॉयल्टी से भी खूब कमाती हैं.
6. शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड की सबसे फिट और योग एक्सपर्ट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बिजनेस वुमन के तौर पर खुद को बहुत पहले ही स्टैंड कर चुकी हैं. शिल्पा के साइड बिजनेस पर नजर घुमाए तो इसमें एक्ट्रेस IOSIS नाम की एक स्पा चेन है. साथ ही मुंबई में रॉयल्टी क्लब नामक एक क्लब भी है. सोशल मीडिया पर अपने योग चैनल्स रन करती हैं. इसके अलावा फिटनेस से लेकर कुकिंग के ऑनलाइन शो से भी जुड़ी हैं.
7. सुष्मिता सेन
मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों से एक सुष्मिता सेन 19 नवंबर को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर बताते हैं कि सुष्मिता सेन अपनी फिल्मों से कम और साइड बिजनेस से ज्यादा कमाती हैं. उनका एक प्रोडक्शन हाउस Tantra Entertainment है. इसके अलावा वे एक रेस्टोरेंट की भी मालकिन हैं.
8. जूही चावला
90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला अब फिल्मों से दूर हैं. उन्होंने एक बिजनेसमैन से शादी रचाई है और अब खुद भी अपना पर्सनल बिजनेस संभालती हैं. बता दें, जूही आईपीएल टीम 'कोलकाता नाइट राइडर्स' की जॉइंट ओनर हैं.
9. प्रीति जिंटा
बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा ने भी फिल्मों से दूरी बना ली है. एक्ट्रेस ने साल 2016 में एक विदेशी से शादी कर अपना घर बसा लिया था और उनके जुड़वां बच्चे हैं. लेकिन इससे पहले वह आईपीएल टीम 'किंग्स इलेवन पंजाब' की मालकिन बन चुकी थीं और आज भी हैं. मां बनने के बाद प्रीति आज भी खुद अपने काम को पूरी तरह से मैनेज करती हैं.
10. करिश्मा कपूर
कपूर खानदान की पहली महिला एक्ट्रेस करिश्मा कपूर पति से तलाक लेकर अकेले ही घर और बिजनेस दोनों संभाल रही हैं. साथ ही अपने दोनों बच्चों का भी ध्यान रख रही हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि वह बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री हैं. करिश्मा फिल्मों से दूर अब अपना क्लोदिंग स्टोर चलाती हैं. इस ई-कॉमर्स कंपनी का अच्छा-खासा बिजनेस है.
11. आलिया भट्ट
आलिया भट्ट इस वक्त बॉलीवुड की सबसे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में टॉप पर हैं. वह एक फिल्म का 15 से 18 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया की नेटवर्थ 500 करोड़ से ज्यादा है. फिल्मों से अलग आलिया का अपना साइड बिजनेस भी है, जो टॉप पर है.
आलिया का Ed-a-Mamma नाम का ब्रांड है, जो कि 2 से 14 साल तक के बच्चों के कपड़े बनाकर बेचता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया के इस ब्रांड ने साल 2021 में 150 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. आलिया का खुद का 'सनशाइन' नामक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिससे उनकी हर साल मोटी कमाई होती है.
ये भी पढे़ं : International Men's Day: चिरंजीवी समेत ये हैं साउथ के सुपरस्टार्स, जिन्होंने बेटों को बनाया सशक्त