हैदराबाद : बॉलीवुड दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बीती 26 दिसंबर को शॉकिंग खुलासा सामने आया था. यह खुलासा उस शख्स ने किया था जो सुशांत के पोस्टमार्टम के वक्त ऑटोप्सी रूम में था. इस शख्स का नाम रूपकुमार शाह है और इसने दावा किया था कि सुशांत ने सुसाइड नहीं की थी, बल्कि एक्टर का मर्डर हुआ था. ऑटोप्सी स्टाफ के इस मेंबर के सनसनीखेज खुलासे के बाद से सुशांत की मौत की फाइल एक बार खुलती दिख रही है और इस खुलासे से पूरे बॉलीवुड समेत फैंस में हड़कंप मच गया है. इस बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक ट्वीट जारी किया है, जिसमें उन्होंने खुलासा करने वाले शख्स के लिए भारत सरकार से प्रोटेक्शन मांगी है.
सुशांत सिंह राजपूत की बहन का ट्वीट
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक ट्वीट जारी कर भारत सरकार से भाई की मौत में शॉकिंग खुलासा करने वाले रूपकुमार शाह की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की मांग की है. श्वेता ने लिखा है, 'हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि रूपकुमार शाह की सुरक्षा सुनिश्चित हो, सीबीआई ने SSR केस को समयबद्ध किया'. इस ट्वीट में श्वेता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नाम जोड़े हैं.
-
We have to make sure safety of RoopKumar Shah is insured. 🙏 CBI Make SSRCase TimeBound @narendramodi @AmitShah #SushantSinghRajput https://t.co/suY8sCuwrU
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) December 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We have to make sure safety of RoopKumar Shah is insured. 🙏 CBI Make SSRCase TimeBound @narendramodi @AmitShah #SushantSinghRajput https://t.co/suY8sCuwrU
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) December 26, 2022We have to make sure safety of RoopKumar Shah is insured. 🙏 CBI Make SSRCase TimeBound @narendramodi @AmitShah #SushantSinghRajput https://t.co/suY8sCuwrU
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) December 26, 2022
कहां हुआ था सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमार्टम
गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई वाले घर में फांसी के फंदे से लटके पाए गए थे और मुंबई के कूपर अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम हुआ था.
रूपकुमार का शॉकिंग खुलासा
रूपकुमार शाह नामक इस शख्स ने दावा किया था. जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी, तो उस वक्त मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में पांच शव पोस्टमार्टम के लिए लाए गये थे, जिनमें से एक वीआईपी डेड बॉडी भी थी. रूपकुमार के मुताबिक, जब वह पोस्टमार्टम रूम में गए, तो उन्होंने देखा कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की डेड बॉडी वहां थी और उनके शरीर और गर्दन पर कई निशान थे. उन्होंने यह भी खुलास किया कि पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी नहीं हुई थी, केवल तस्वीरें लेने के ही आदेश दिए गये थे, जिसका पालन किया गया था.
यह सुसाइड नहीं... मर्डर है!
रूपकुमार ने आगे बताया था, 'मैंने जैसे ही पोस्टमार्टम रूम में सुशांत की डेड बॉडी देखी तो मैं देखते ही समझ गया था और सीनियर्स को बताया था कि यह सुसाइड नहीं... मर्डर है, मैंने उन्हें नियम के मुताबिक चलने के लिए भी कहा था, लेकिन मेरे सीनियर्स ने जल्दी से तस्वीरें खींचकर और पुलिस को बॉडी सौंपने को कहा था, जिसके कारण सुशांत का पोस्टमार्टम रात में ही करना पड़ा'.
अब इस हाई-प्रोफाइल डेथ केस में रूपकुमार ने कितना सच बोला है और कितना झूठ...यह आने वाले समय में ही पता चला पाएगा, लेकिन रूपकुमार की बातों में जरा भी सच्चाई निकली तो बॉलीवुड के लिए यह खतरे की घंटी साबित हो सकती है, क्योंकि आज भी सुशांत के फैंस उनकी मौत की वजह जानने के इंतजार में हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर आज भी बज बना हुआ है.
सुशांत सिंह राजपूत केस में क्या हुआ?
सुशांत सिंह राजपूत को लेकर 14 जून 2020 की दोपहर खबर आई थी कि उन्होंने अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर जान दे दी है. बांद्रा वाले अपार्टमेंट में सुशांत की बॉडी पंखे से लटकी हुई मिली थी. इस केस की शुरुआती जांच में इसे सुसाइड करार दिया गया था. मामले ने तब तूल पकड़ा जब दिवंगत एक्टर के पिता केके सिंह ने होमटाउन पटना में एक एफआईआर में यह शिकायत दर्ज कराई कि उनके बेटे ने सुसाइड नहीं की, बल्कि उनकी हत्या हुई है. इस शिकायत में दिवंगत एक्टर की पूर्व गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगा था. इसके बाद सुशांत की रहस्यमयी मौत का मामला पटना से मुंबई होते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), नारकोटिक्स ब्यूरो (NCB) और फिर सीबीआई तक पहुंचा. सुशांत के केस की फाइल आज भी सीबीआई के पास पड़ी है, जिसका अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है.
ये भी पढे़ं : 'लव जिहाद, धोखा, प्रेग्नेंसी' में उलझी तुनिषा शर्मा की मौत कैसे हुई? सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट