ETV Bharat / entertainment

Salman khan Cameo Leak from Pathaan : 'पठान' को बचाने आसमान से उतरा 'टाइगर', सलमान का धांसू Cameo Leak, यहां देखें - शाहरुख खान और सलमान खान

Salman khan Cameo Leak from Pathaan : थिएटर्स में हंगामा मचा रही शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' से सलमान खान का धांसू कैमियो लीक हो गया है. यहां देखें

Salman khan Cameo Leak from Pathaan
सलमान खान
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 12:10 PM IST

मुंबई : शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की हिट जोड़ी ने फिल्म 'पठान' से बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा दिया है. फिल्म 'पठान' बुधवार (25 जनवरी) को रिलीज हो गई है और दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखी जा रही है. अब फिल्म 'पठान' के फर्स्ट डे फर्स्ट शो से सलमान खान का फिल्म से धांसू और एक्शन पैक्ड कैमियो सीन लीक हो गया है. इस सीन में वह जैसे ही घायल पठान को बचाने उतरते हैं थिएटर्स में तालियां और सीटियों की आवाज गूंज उठती है.

सलमान खान का कैमियो यहां देखें

भले ही आपको 'पठान' के फर्स्ट डे-फर्स्ट शो की टिकट ना मिली हो, लेकिन आप निराश ना हो, क्योंकि सोशल मीडिया पर पठान से जुड़े कई वीडियो लीक हो चुके हैं. फिल्म ने थिएटर्स में हंगामा मचा दिया है. वहीं, एक इन लीक वीडियो में सलमान खान का कैमियो भी लीक हो गया है. इस कैमियों मे शाहरुख-सलमान की ऐसी बॉन्डिंग पहले नहीं देखी होगी. पहली बार शाहरुख-सलमान पर्दे पर एक साथ फुल ऑफ एक्शन में दिख रहे हैं. सलमान के लीक कैमियो की बात करें तो सलमान घायल पठान को बचाने ऊपर से आता है और गुंडों के छक्के छुड़ाता है. सलमान खान का यह कैमियो देखते ही रोंगटे खड़े कर रहा है.

फुल एक्शन में दिखे 'पठान' और 'टाइगर'

शाहरुख खान इस सीन दुश्मनों से बुरी तरह पिटकर जख्मी पड़े हैं, जिन्हें बचाने सलमान खान अपने स्टाइल में आते हैं. वहीं, एक फोटो भी सामने आया है, जिसमें पठान और टाइगर को भारी भरकम गन लिए देख थिएटर्स में हंगामा मच जाता है. फिल्म में शाहरुख-सलमान के इस एक्शन पैक्ड सीन ने तबाही मचा दी है तबाही. अब थिएटर्स में तालियां और सीटियों की ही आवाज गूंज रही हैं. वहीं, ट्विटर पर फैंस ने पठान को फुल पैसा वसूल फिल्म बताया है.

ये भी पढे़ं : Pathaan Blockbuster : शाहरुख खान के लिए लकी हैं दीपिका पादुकोण, 8 साल बाद लौटी हिट जोड़ी ने 15 साल से नहीं दी एक भी फ्लॉप

मुंबई : शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की हिट जोड़ी ने फिल्म 'पठान' से बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा दिया है. फिल्म 'पठान' बुधवार (25 जनवरी) को रिलीज हो गई है और दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखी जा रही है. अब फिल्म 'पठान' के फर्स्ट डे फर्स्ट शो से सलमान खान का फिल्म से धांसू और एक्शन पैक्ड कैमियो सीन लीक हो गया है. इस सीन में वह जैसे ही घायल पठान को बचाने उतरते हैं थिएटर्स में तालियां और सीटियों की आवाज गूंज उठती है.

सलमान खान का कैमियो यहां देखें

भले ही आपको 'पठान' के फर्स्ट डे-फर्स्ट शो की टिकट ना मिली हो, लेकिन आप निराश ना हो, क्योंकि सोशल मीडिया पर पठान से जुड़े कई वीडियो लीक हो चुके हैं. फिल्म ने थिएटर्स में हंगामा मचा दिया है. वहीं, एक इन लीक वीडियो में सलमान खान का कैमियो भी लीक हो गया है. इस कैमियों मे शाहरुख-सलमान की ऐसी बॉन्डिंग पहले नहीं देखी होगी. पहली बार शाहरुख-सलमान पर्दे पर एक साथ फुल ऑफ एक्शन में दिख रहे हैं. सलमान के लीक कैमियो की बात करें तो सलमान घायल पठान को बचाने ऊपर से आता है और गुंडों के छक्के छुड़ाता है. सलमान खान का यह कैमियो देखते ही रोंगटे खड़े कर रहा है.

फुल एक्शन में दिखे 'पठान' और 'टाइगर'

शाहरुख खान इस सीन दुश्मनों से बुरी तरह पिटकर जख्मी पड़े हैं, जिन्हें बचाने सलमान खान अपने स्टाइल में आते हैं. वहीं, एक फोटो भी सामने आया है, जिसमें पठान और टाइगर को भारी भरकम गन लिए देख थिएटर्स में हंगामा मच जाता है. फिल्म में शाहरुख-सलमान के इस एक्शन पैक्ड सीन ने तबाही मचा दी है तबाही. अब थिएटर्स में तालियां और सीटियों की ही आवाज गूंज रही हैं. वहीं, ट्विटर पर फैंस ने पठान को फुल पैसा वसूल फिल्म बताया है.

ये भी पढे़ं : Pathaan Blockbuster : शाहरुख खान के लिए लकी हैं दीपिका पादुकोण, 8 साल बाद लौटी हिट जोड़ी ने 15 साल से नहीं दी एक भी फ्लॉप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.