मुंबई: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' की सेट पर पहुंचे, जहां बातचीत के दौरान हॉटसीट पर बैठे अक्षय कुमार ने महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट सिखाने के बारे में चर्चा की. इस बारे में बात करते हुए खिलाड़ी एक्टर ने कहा कि 2012 में निर्भया कांड के बाद से मैंने 2013 में महिला आत्मरक्षा वर्ग शुरू किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अक्षय कुमार ने आगे कहा कि मैं अपने जीवन में आज इस स्थिति में अभिनय के कारण नहीं बल्कि मार्शल आर्ट, आत्मरक्षा और अनुशासन के कारण हूं. मैंने भारत के कई हिस्सों में आत्मरक्षा की कक्षाएं खोली हैं, जहां मैं लोगों को मजबूत करता हूं. उन्होंने कहा, उसके बाद से 10 साल हो गए हैं और अब तक हमने मार्शल आर्ट में 90,000 महिलाओं को मुफ्त में प्रशिक्षित किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वहीं, शो में होस्ट अमिताभ बच्चन ने अक्षय कुमार से अपील कि की वो शो में उपस्थित और शो देख रही महिलाओं को मार्शल आर्ट के गुर जरुर बताएं, जिससे कि वो इससे चेत सकें. इस पर खिलाड़ी एक्टर ने बताया कि सेल्फ डिफेंस के लिए चिल्लाना बेस्ट होता है और दूसरा बेस्ट पार्ट है ऑब्जर्वेशन...आप चल रहे हैं तो ध्यान रखिए कि कहां पर क्या पड़ा हुआ है.
खिलाड़ी कुमार ने यह भी साझा किया कि, उन्होंने कुछ वर्षों के लिए थाईलैंड में और फिर मुंबई में मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लिया और अभिनय में अपना करियर शुरू करने से पहले वह एक मार्शल आर्ट शिक्षक थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो खिलाड़ी एक्टर जल्द ही कॉमेडी ड्रामा फिल्म सेल्फी में एक सुपरस्टार की भूमिका में नजर आ सकते हैं. वहीं, इमरान हाशमी ट्रैफिक पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आ सकते हैं.
हालांकि, स्पष्ट कर दें कि फिल्म निर्माताओं की ओर से एक्टर्स की रोलको लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं. सेल्फी में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के साथ एक्ट्रेस नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी अहम किरदार में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: Gandhi Godse Ek Yudh: 'गांधी गोडसे एक युद्ध' का मोशन पोस्टर रिलीज, दिखा विचारों का युद्ध