बलरामपुर : छठवें चरण के प्रचार के आखिरी दौर में बलरामपुर के छोटे परेड ग्राउंड में विजय संकल्प रैली को संबोधित करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा.
बलरामपुर में गरजे अमित शाह, 'देश की सुरक्षा सर्वोपरि है, ईंट का जवाब पत्थर से देंगे'
- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि एक बार फिर मोदी को प्रधानमंत्री बना दो, हम कश्मीर से धारा 370 खत्म कर देंगे.
- हमारे विपक्षी उनके साथ हैं, जो कहते हैं कि कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए.
- एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान और कांग्रेस कार्यालय में मातम पसरा हुआ था.
- देश को सुरक्षित रखने के लिए मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है.
- शाह श्रावस्ती से भाजपा प्रत्याशी ददन मिश्र के पक्ष में बलरामपुर के छोटा परेड ग्राउंड में आयोजित विजय संकल्प रैली में बोल रहे थे.
- सर्जिकल स्ट्राइक पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 56 इंच की छाती वाला मर्द है.
- उन्होंने मंच से कहा कि पाकिस्तान के बालकोट में हुए वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद केवल दो जगह पर मातम पसरा हुआ था.
- पहला पाकिस्तान, जिसको दुख होना स्वाभाविक था और दूसरा कांग्रेस और गठबंधन के मुख्यालयों पर.
- सपा-बसपा और कांग्रेस के लोग आतंकियों और नक्सलवादियों से इलू-इलू करते हैं, लेकिन हम उन्हें करारा जवाब देने की ताकत रखते हैं.
- इसलिए आप दोबारा देश के नेता नरेंद्र मोदी को चुनकर पीएम बनाएं.
सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
अमित शाह ने राहुल गांधी, मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सभी लोग चाहते हैं कि कश्मीर भारत से अलग हो जाए. उन्होंने कहा कि हम सरकार में रहें न रहें, हमारे एक भी सांसद संसद में जाएं या न जाएं, लेकिन हम भारत के सिरमौर (कश्मीर) को भारत से अलग होने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनते ही कश्मीर से धारा 370 को उखाड़ फेंकेंगे.जो देश विरोधी नारे लगाएगा उसकी जगह जेल की सलाखों के पीछे होगी.
फिर से बनाने जा रही है मोदी सरकार
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 23 मई को जनता फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने जा रही है.
देश के हर कोने में है 'मोदी-मोदी' का नारा
देश के कोने-कोने में भाषा और पहनावा बदला है, लेकिन मोदी का नारा देश के हर कोने में है. राहुल बाबा विदेश जाते हैं तो मां को भी पता नहीं होता कहां गए.