लखनऊ: दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होना है. 8 लोकसभा सीटों पर हो रहे दूसरे चरण के चुनाव में कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इनमें मुख्य रूप से फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी योगी सरकार के मंत्री एसपी सिंह बघेल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राज बब्बर शामिल है.
कौन कौन हैं चुनावी मैदान में
- भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर मथुरा लोकसभा सीट पर फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी चुनाव मैदान में है.
- आगरा सुरक्षित सीट पर योगी सरकार के मंत्री दो बार सांसद रहे एसपी सिंह बघेल शामिल है. इसके अलावा बुलंदशहर सुरक्षित से बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में है.
- कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ रहे हैं.
- इस सीट पर सपा बसपा गठबंधन से भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित राज बब्बर को टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं.
- इस सीट पर बीजेपी के राजकुमार चाहर चुनाव मैदान में उतरे हैं.
- नगीना सुरक्षित सीट पर बीजेपी के सांसद डॉ यशवंत सिंह दोबारा चुनाव मैदान पर है.
- अलीगढ़ सीट पर सतीश कुमार गौतम चुनाव मैदान में हैं इसके अलावा अलीगढ़ सीट पर सपा बसपा गठबंधन से बसपा के अजीत बालियान चुनाव मैदान में हैं.