वाराणसी: जिले के बेनियाबाग में 90 करोड़ की लागत से पार्क और पार्किंग स्थल का निर्माण हो रहा है. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने निर्माण कार्य को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर हर हाल में अक्टूबर महीने तक पूरा करने का निर्देश दिया है. अधिकारियों को निर्देश देते हुए दीपक अग्रवाल ने कहा कि बेनियाबाग पार्क को वाराणसी शहर के पिकनिक स्पॉट के रुप में विकसित किया जाए.
पार्क में होंगी यह सुविधाएं
कमिश्नर ने वाराणसी शहर में प्रमुख निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया. बेनियाबाग में निर्माणाधीन पार्क और पार्किंग स्थल के संबंध में बताया गया कि 47 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है. कमिश्नर ने पार्क में लैंडस्कैपिंग उच्चस्तरीय कराए जाने के साथ ही वॉक-वे, फुटबॉल मैदान, वाटर स्पोर्ट्स स्थल, बच्चों को खेलने के लिए आकर्षक झूले, फूड कोर्ट, फ्लावर कोर्ट के अलावा वाटर बॉडी में बोटिंग के लिए नौका की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए.
पार्किंग में खड़ी हो सकेंगी सैकड़ों गाड़ियां
कमिश्नर ने कहा कि बेनियाबाग पार्क को जिले के सेंट्रल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है. बेनियाबाग निर्माणाधीन पार्किंग स्थल पर तैयार हो जाने के बाद 450 चार पहिया और 700 दोपहिया वाहनों की पार्किग की जा सकेगी. इन पार्किंग स्थलों के बन जाने के बाद शहर की यातायात व्यवस्था सुगम हो सकेगी.
दशाश्वमेध के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में होंगी दुकानें शिफ्ट
दीपक अग्रवाल ने 23 करोड़ 67 लाख रुपये से निर्माणाधीन दशाश्वमेध शॉपिंग कांप्लेक्स का निरीक्षण किया. इस दौरान मौके पर 40-45 श्रमिकों के ही कार्य में शामिल होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल श्रमिकों की संख्या बढ़ाए जाने का निर्देश दिया. इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में कुल 182 दुकानें बनाई जा रही हैं, जिनमें स्थानीय दुकानदारों को शिफ्ट किया जाएगा.
गलियों की भी जल्द बदलेगी सूरत
टूरिज्म डेवलपमेंट वर्क ऑफ गोदौलिया-चौक से दशाश्वमेध घाट और एबीडी रोड के मैदागिन से गोदौलिया निर्माण कार्य का उन्होंने निरीक्षण किया. गढ़वासी टोला वार्ड में कराए जा रहे विकास और निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया. स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत लगभग 26 करोड़ रुपये लागत से निर्माणाधीन टाउनहॉल पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया. कार्य को लैंड स्केपिंग मानक के अनुरूप कराए जाने के साथ ही समय सीमा में पूरा कराए जाने का निर्देश दिया.