लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना' की तर्ज पर 'आत्मनिर्भर यूपी रोजगार योजना' का शुभारंभ किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संकट काल में उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा उठाये गए कदमों के लिए सीएम योगी समेत सभी सहयोगियों और प्रशासनिक अधिकारियों की खूब तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में सीएम योगी ने सराहनीय कार्य किया है. उन्हें उम्मीद है कि 'आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान' से अन्य राज्य की सरकारों को भी सीखने को मिलेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि अगर सीएम योगी ने कोरोना काल में सही समय पर तैयारी नहीं की होती, तो स्थितियां अलग होतीं. आबादी के हिसाब से उत्तर प्रदेश में कोरोना काबू में है. यूपी में सिर्फ 600 लोगों की मौत हुई है. इसके लिए उत्तर प्रदेश की जनता भी बधाई के पात्र हैं. पीएम ने कहा कि यूपी ने इस कोरोना काल में अपने राज्य की ही नहीं, बल्कि देश की सेवा की. विपक्ष पर निशाना साधते पीएम मोदी ने कहा कि अगर दूसरी सरकारें होती तो ऐसा नहीं हो पाता. योगीजी की सरकार ने इस मुश्किल की घड़ी में युद्ध स्तर पर काम किया है. चिकित्सा सुविधा से लेकर क्वारंटाइन करने की व्यवस्था तक.
पीएम मोदी ने बताया कि सीएम योगी प्रदेश की जनता के लिए सब कुछ न्यौछावर कर दिया. यहां तक वह (सीएम योगी) उनके पिता की अंत्येष्टि में भी नहीं गए. उन्होंने प्रदेश को प्राथमिकता पर रखा. इस पर सीएम योगी को नमन करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी भी सरकार ने इतनी बड़ी संख्या में गरीबों की मदद नहीं की होगी. राशन वितरण नहीं किया गया होगा. गरीबों को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया होगा. श्रमिकों, कामगारों को रोजगार देने का सीएम योगी को कदम सराहनीय है.
सीएम योगी ने कहा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'आत्मनिर्भर यूपी रोजगार योजना' के अंतर्गत 1 करोड़ 25 लाख श्रमिकों को रोजगार समायोजन किया जा रहा है. इस दौरान 10 हजार 600 करोड़ से अधिक ऋण का वितरण भी किया गया है. मनरेगा के अंतर्गत सड़कों के निर्माण से लेकर तालाब की खुदाई के माध्यम से 60 लाख से अधिक श्रमिकों को रोजगार दिया गया है. 50 लाख लोगों को एमएसएमई के तहत रोजगार मिला है. इस बीच केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से संचालित विभिन्न परियोजनाओं 10 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में कोरोना का कहर: 10 जिलों में मिले 87 नए मरीज