लखनऊ: आईआरसीटीसी ने पर्यटकों की सुविधा के लिए सस्ती दर वाले कई रेल और हवाई टूर प्लान तैयार किए हैं. इसमें देश के विभिन्न हिस्सों के धार्मिक स्थलों के साथ ही पर्यटन स्थल की सैर कराने वाले प्लान शामिल हैं. आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि देश के खूबसूरत स्थलों की ट्रेन के साथ ही प्लेन से पर्यटक यात्रा कर सकेंगे. खाने- पीने और रुकने की व्यवस्था आईआरसीटीसी की होगी. देश के विभिन्न हिस्सों में यात्रा कराई जाएगी. अलग-अलग यात्रा के लिए अलग-अलग प्लान और पैकेज तैयार किए गए हैं.
इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) सात रात और आठ दिन का मैजिकल लद्दाख पैकेज लांच कर रहा है. सात सितंबर से 14 सितंबर के इस हवाई यात्रा पैकेज का मूल्य तय किया गया है. 43,900 रुपये में ये टूर पूरा होगा. इस पैकेज में पर्यटक शाम वैली, लेह, पैंगोंग, नुब्रा की सैर कर सकेंगे. इस पैकेज में एक यात्री को 49,500 रुपये एक साथ दो यात्रियों के होटल में ठहरने पर पैकेज का मूल्य ₹44,500 और तीन लोगों के एक साथ ठहरने पर 45,900 रुपए चुकाने होंगे. आगामी 6 अक्टूबर को आईआरसीटीसी की तरफ से हैदराबाद टूर प्लान किया गया है.
हैदराबाद के साथ ही मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग और रामोजी फिल्म सिटी की यात्रा पर्यटकों को कराई जाएगी. छह अक्टूबर को चार रात और पांच दिन के इस पैकेज के लिए यात्रा का खर्च प्रति व्यक्ति 34,590 रु. दो लोगों के एक साथ होटल में ठहरने पर 27,700, तीन लोगों के एक साथ ठहरने पर 26,850 रुपये चुकाने होंगे. इस यात्रा पैकेज में पर्यटक हैदराबाद, मल्लिकार्जुन और रामोजी फिल्म सिटी घूम सकेंगे.
इसे भी पढ़ेंः कानपुर: फिर शुरू होगी श्री रामायण यात्रा, 24 अगस्त से चलेगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
अगले महीने 15 अक्टूबर से केरल का छह रात और सात दिन का टूर पैकेज आईआरसीटीसी की तरफ से लांच किया जा रहा है. इस पैकेज में पर्यटक केरल के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दीदार कर सकेंगे. इस टूर पैकेज में यात्रियों के रहने और ठहरने की व्यवस्था आईआरसीटीसी की तरफ से की गई है. होटल में ठहरने पर एक यात्री को 64,200 रु, एक साथ दो यात्रियों के ठहरने पर 49,900 रु., तीन यात्रियों को एक साथ रुकने पर 47,200 चुकाने होंगे.
राजस्थान के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दीदार कराने के लिए भी आईआरसीटीसी की तरफ से 12 नवंबर को सात रात और आठ दिन का हवाई टूर पैकेज लांच किया जा रहा है. रॉयल्टी राजस्थान टूर पैकेज में पर्यटकों को रहने, खाने और आने-जाने की सुविधा आईआरसीटीसी की तरफ से होगी. होटल में एक व्यक्ति के ठहरने पर 59,500 रु, दो लोगों के एक साथ ठहरने पर 47,600 रुपये और तीन लोगों के एक साथ होटल में ठहरने पर 45,601 रुपये अदा करने होंगे.
आईआरसीटीसी अगले महीने से लगातार तीन माह तक गोवा की सैर कराएगा. यात्रियों को हवाई यात्रा पैकेज के तहत छह से नौ अक्तूबर, पांच से आठ नवंबर तक और 10 से 13 दिसंबर तक तीन रात और चार दिन की यात्राओं का पैकेज लांच किया है. इस पैकेज में एक व्यक्ति के यात्रा और ठहरने पर 31,600 रुपये निर्धारित किया गया है. आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि इस पैकेज में यात्रा के दौरान साउथ गोवा में बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज, नॉर्थ गोवा में बागा बीच, कैण्डोलिम बीच, सिन्कवेरिम बीच, स्नो पार्क और बेंज सेलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम का भ्रमण कराया जाएगा. लखनऊ से गोवा जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. ठहरने के लिए तीन सितारा होटल होगा. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 25,730 रुपये और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 25,250 रुपये का भुगतान करना होगा.
इसे भी पढ़ेंः ट्रेन होस्टेस की समस्याओं का हल बनेगा- IRCTC का व्हाट्सएप ग्रुप