कानपुर : बकरीद और सावन का आखिरी सोमवार का त्यौहार एक ही दिन पड़ने को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गय है. साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए एसएसपी ने किया नागरिको से अपील की है.
शांति और भाईचारे से मनाएं त्योहार...
- 12 अगस्त को ईद उल अजहा और सावन का आखिरी सोेमवार एक साथ पड़ रहा है.
- शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये एसएसपी ने कानपुर शहर के संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की.
- कानपुर कोतवाली में एसएसपी समेत शहर के सैकड़ों संभ्रांत नागरिकों से रूबरू होते हुये एसएसपी ने अपील किया कि ईद उल अजहा के पर्व पर कुर्बानी का रिवाज है इसलिये अपने घरों में कुर्बानी करे ना कि सड़कों पर.
जिस तरह से पूरे साल भर के त्योहारों को सकुशल संपन्न कराया गया है उसी तरह ईद उल अजहा का त्योहार भी संपन्न कराया जायेगा . त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था के लिये एक कंपनी पैरा मिलेट्री फ़ोर्स ,दो कंपनी पीएसी अतरिक्त मिली है. इसके अलावा और फ़ोर्स जोन से मिलेगी .जनपद की पुलिस भी है, लेकिन सामुदायिक पुलिसिंग के (एस-10) के जो बीस हजार लोग है वो पहले आगे आकर त्योहार को संपन्न करायेंगे .
अनंत देव तिवारी, एसएसपी कानपुर नगर