ETV Bharat / city

कानपुर :साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए एसएसपी ने लोगों से की अपील

यूपी के कानपुर में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए एसएसपी ने नागरिकों से अपील की और कहा कि ईद उल अजहा के पर्व पर कुर्बानी का रिवाज है इसलिये अपने घरों में कुर्बानी करे. सड़कों पर किसी भी प्रकार की कुर्बानी से बचें.

मीडिया को जानकारी देते एसएसपी
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 2:57 PM IST

कानपुर : बकरीद और सावन का आखिरी सोमवार का त्यौहार एक ही दिन पड़ने को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गय है. साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए एसएसपी ने किया नागरिको से अपील की है.

साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए एसएसपी ने किया नागरिको से अपील

शांति और भाईचारे से मनाएं त्योहार...

  • 12 अगस्त को ईद उल अजहा और सावन का आखिरी सोेमवार एक साथ पड़ रहा है.
  • शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये एसएसपी ने कानपुर शहर के संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की.
  • कानपुर कोतवाली में एसएसपी समेत शहर के सैकड़ों संभ्रांत नागरिकों से रूबरू होते हुये एसएसपी ने अपील किया कि ईद उल अजहा के पर्व पर कुर्बानी का रिवाज है इसलिये अपने घरों में कुर्बानी करे ना कि सड़कों पर.

जिस तरह से पूरे साल भर के त्योहारों को सकुशल संपन्न कराया गया है उसी तरह ईद उल अजहा का त्योहार भी संपन्न कराया जायेगा . त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था के लिये एक कंपनी पैरा मिलेट्री फ़ोर्स ,दो कंपनी पीएसी अतरिक्त मिली है. इसके अलावा और फ़ोर्स जोन से मिलेगी .जनपद की पुलिस भी है, लेकिन सामुदायिक पुलिसिंग के (एस-10) के जो बीस हजार लोग है वो पहले आगे आकर त्योहार को संपन्न करायेंगे .
अनंत देव तिवारी, एसएसपी कानपुर नगर

कानपुर : बकरीद और सावन का आखिरी सोमवार का त्यौहार एक ही दिन पड़ने को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गय है. साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए एसएसपी ने किया नागरिको से अपील की है.

साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए एसएसपी ने किया नागरिको से अपील

शांति और भाईचारे से मनाएं त्योहार...

  • 12 अगस्त को ईद उल अजहा और सावन का आखिरी सोेमवार एक साथ पड़ रहा है.
  • शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये एसएसपी ने कानपुर शहर के संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की.
  • कानपुर कोतवाली में एसएसपी समेत शहर के सैकड़ों संभ्रांत नागरिकों से रूबरू होते हुये एसएसपी ने अपील किया कि ईद उल अजहा के पर्व पर कुर्बानी का रिवाज है इसलिये अपने घरों में कुर्बानी करे ना कि सड़कों पर.

जिस तरह से पूरे साल भर के त्योहारों को सकुशल संपन्न कराया गया है उसी तरह ईद उल अजहा का त्योहार भी संपन्न कराया जायेगा . त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था के लिये एक कंपनी पैरा मिलेट्री फ़ोर्स ,दो कंपनी पीएसी अतरिक्त मिली है. इसके अलावा और फ़ोर्स जोन से मिलेगी .जनपद की पुलिस भी है, लेकिन सामुदायिक पुलिसिंग के (एस-10) के जो बीस हजार लोग है वो पहले आगे आकर त्योहार को संपन्न करायेंगे .
अनंत देव तिवारी, एसएसपी कानपुर नगर

Intro:कानपुर :- आगामी बकरीद और सावन का त्योहार एक दिन पड़ने को लेकर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए एसएसपी ने किया नागरिको से अपील ।

12 अगस्त को ईद उल अजहा व सावन का त्यौहार एक साथ पड़ रहा है इसलिये शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये एसएसपी ने कानपुर शहर के संभ्रांत नागरिको के साथ बैठकर कर आपसी भाई चारा बनाये रखने की अपील करी | कानपुर कोतवाली में एसएसपी समेत शहर के सैकड़ो संभ्रांत नागरिको से रूबरू होते हुये एसएसपी ने उनसे अपील करी की ईद उल अजहा के पर्व पर कुर्बानी का रिवाज है इसलिये अपने घरो में कुर्बानी करे ना कि सड़को पर | 





Body:एसएसपी अनंत देव तिवारी ने बताया कि 12 अगस्त को बकरीद और सावन महीने का अंतिम सोमवार है यह पुलिस के लिये किसी चुनौती से कम नहीं है | सोमवार को शिव भक्त भगवान् पर शंकर पर जल चढाने मंदिरो में जायेंगे,और नमाजी लोग नमाज पढ़ने के लिये मस्जिदों में जायेंगे | बकरीद त्याग और बलिदान का पर्व है जिसको संपन्न करने के लिये कुर्बानी स्थलों पर लोग जायेंगे | उस दिन दोनों समुदाय के लोग भारी संख्या में सुबह से शाम तक सड़को पर होंगे |  इस पर्व पर ऐसा कोई माहौल ना हो इसके लिये जंहा पर समस्याये है उस स्थान को चिन्हित करने के लिये सभी थाना क्षेत्रो के थानध्यक्ष,एसीएम,सर्किल इंचार्ज व नगर निगम के साथ मिलकर समस्याओं का समाधान कर रहे है | 





Conclusion:जिस तरह से पूरे साल भर के त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराया गया है उसी तरह ईद उल अजहा का त्यौहार भी संपन्न कराया जायेगा |  त्यौहार पर सुरक्षा व्यवस्था के लिये एक कंपनी पैरा मिलेट्री फ़ोर्स दो कंपनी पीएसी अतरिक्त मिली है इसके अलावा और फ़ोर्स जोन से मिलेगी | जनपद की पुलिस भी है लेकिन सामुदायिक पुलिसिंग के (एस-10) के जो बीस हजार लोग है वो पहले आगे आकर त्यौहार को संपन्न करायेंगे | 

बाईट - अनंत देव तिवारी (एसएसपी_कानपुर नगर)

अखण्ड प्रताप सिंह
कानपुर ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.