बरेली: जनपद के शीशगढ़ रोड गांव ढकिया ठाकुरान के पास मंगलवार को बाइक सवार वृध्द को एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी. बस शीशगढ़ से बहेड़ी को चलती है. हादसे में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद बस का ड्राइवर बस में सवारियों को छोड़कर मौके से फरार हो गया.
घटना की जानकारी पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई. भीड़ ने प्रदर्शन कर बस में आग लगा दी. पुलिस ने भीड़ को समझाने की कोशिश की मगर लोगों ने पुलिस की एक न सुनी. बस में आग लगाने से सवारियों में हड़कंप मच गया. घटना के वक्त बस में 50 सवारियां थी.
यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: जानिए...कितना अहम चुनावी मुद्दा है लावारिस जानवर
मृतक आनन्द स्वरूप आर्य (ग्राम न्यामत पुर थाना शीशगढ़ निवासी) की उम्र 65 वर्ष थी. जो सुबह बाइक से बहेड़ी की तरफ से अपने गांव को लौट रहे थे. जैसे ही बाइक से वृध्द गांव ढकिया ठाकुरान के पास पहुंचे सामने तेज गति से आती निजी बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. बस की टक्कर से वृध्द की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतक वृध्द के शव को कब्जे में लेकर पीएम को बरेली भेज दिया है.
एक्सीडेंट की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगा दी. मौके पर मौजूद चौकी मानपुर पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की मगर गुस्साए लोगों ने पुलिस की एक न सुनी. बस में आग लगने से बस धूं-धूं कर जलने लगी. जिससे बस में बैठी सवारियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मशक्कत कर सवारियों को बस से बाहर निकाला. गनीमत रही कि किसी सवारी के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई. बस में आग लगाए जाने की सूचना पर बहेडी ,शेरगढ़ व शीशगढ़ तीनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. तब दो घण्टे बाद लोगों ने प्रदर्शन बन्द किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप