ETV Bharat / city

आगरा: बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि से रवि की फसल को भारी नुकसान

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. किसानों की मांग है कि सरकार फसलों में नुकसान का आकलन करा कर उन्हें उचित मुआवजा दें.

etv bharat
बारिश के साथ गिरे ओले.
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 10:04 AM IST

आगरा: जिले के एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में बे-मौसम हुई ओलावृष्टि ने रवि की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया. होली से पूर्व हुई बे-मौसम बारिश से आलू की खोदाई पूरी तरह रुक गई थी. शुक्रवार से पुनः आलू की फसल की खोदाई शुरू हुई, लेकिन शनिवार देर शाम बारिश होने से आलू, सरसों, गेहूं की फसल में भारी नुकसान होने की संभावना है. किसानों के अनुसार उनकी फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है.

जानकारी देते किसान.

एत्मादपुर, खंदौली, बरहन, आंवलखेड़ा क्षेत्र में शनिवार देर शाम झमाझम बारिश हुई. शाम करीब 7:00 बजे शुरू हुई बारिश रात देर रात तक होती रही. शुरुआत में बारिश के साथ ओले भी गिरे, लेकिन कुछ देर रुकने के पश्चात दो मिनट तक सूखे ओले की बरसात हुई, जिससे रवि की फसलों में आने वाली फली को भारी नुकसान पहुंचने की संभावना है. बारिश के कारण से आलू की खुदाई रुकने के साथ ही किसानों पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा.

इसे भी पढ़ें- सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न, विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर हुआ मंथन

किसानों के मुताबिक खेती की लागत या बचाव के लिए होली से पूर्व ही बारिश के दौरान ही किसान अपने गहने और जेवरात साहूकारों को गिरवी रख चुके हैं. ऐसे में बे-मौसम कुदरत की मार से किसान बुरी तरह टूट गया और अन्नदाता परिवार के भरण-पोषण के लिए मुसीबत झेलने के लिए मजबूर हो गया है. किसानों की मांग है कि सरकार फसलों में नुकसान का आकलन करा कर एक समान दर से उन्हें उचित मुआवजा दें.

आगरा: जिले के एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में बे-मौसम हुई ओलावृष्टि ने रवि की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया. होली से पूर्व हुई बे-मौसम बारिश से आलू की खोदाई पूरी तरह रुक गई थी. शुक्रवार से पुनः आलू की फसल की खोदाई शुरू हुई, लेकिन शनिवार देर शाम बारिश होने से आलू, सरसों, गेहूं की फसल में भारी नुकसान होने की संभावना है. किसानों के अनुसार उनकी फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है.

जानकारी देते किसान.

एत्मादपुर, खंदौली, बरहन, आंवलखेड़ा क्षेत्र में शनिवार देर शाम झमाझम बारिश हुई. शाम करीब 7:00 बजे शुरू हुई बारिश रात देर रात तक होती रही. शुरुआत में बारिश के साथ ओले भी गिरे, लेकिन कुछ देर रुकने के पश्चात दो मिनट तक सूखे ओले की बरसात हुई, जिससे रवि की फसलों में आने वाली फली को भारी नुकसान पहुंचने की संभावना है. बारिश के कारण से आलू की खुदाई रुकने के साथ ही किसानों पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा.

इसे भी पढ़ें- सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न, विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर हुआ मंथन

किसानों के मुताबिक खेती की लागत या बचाव के लिए होली से पूर्व ही बारिश के दौरान ही किसान अपने गहने और जेवरात साहूकारों को गिरवी रख चुके हैं. ऐसे में बे-मौसम कुदरत की मार से किसान बुरी तरह टूट गया और अन्नदाता परिवार के भरण-पोषण के लिए मुसीबत झेलने के लिए मजबूर हो गया है. किसानों की मांग है कि सरकार फसलों में नुकसान का आकलन करा कर एक समान दर से उन्हें उचित मुआवजा दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.