वाराणसी: जिले के सेवापुरी जंसा थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव के पास केदार यादव नामक एक व्यक्ति के धान के खेत में रविवार को 4 पैकेट में खून से सना सामान रखा था. गांव के किसी शख्स ने महिला का शव होने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैला दी. सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंची जंसा पुलिस ने सभी पैकेट को खोल कर देखा तो उसने खून से सना डिलिवरी का सामान मिला. जिसको बोरियों में भरकर जंसा पुलिस ने थाने ले गई.
पढ़ें पूरा मामला
जिले के दादूपूर गांव के सिवान में केदार यादव नामक एक व्यक्ति के धान के खेत में खून से लथपथ चार पैकेट खिल्लूपुर गोसाईपुर मार्ग पर किसी के द्वारा वहां फेंके गए थे. जिसको देखकर ग्रामीणों ने किसी महिला का शव होने की संभावना जताई थी. इस संबंध में जंसा थाना प्रभारी का कहना है कि शव होने की सूचना फर्जी थी. फिलहाल जंसा पुलिस ने मौके पर पड़े सामान को अपने कब्जे में ले लिया है.