अलीगढ़: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली बार महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को बजट पेश करने जा रही हैं. इस बजट को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने एएमयू के छात्रों से बातचीत की तो छात्रों ने कहा है कि शिक्षा के बजट को बढाया जाए. छात्रों को मिलने वाली फेलोशिप, जेआरएफ और स्कॉलरशिप को बढाया जाए. छात्रों को स्मार्ट कक्षा की सुविधा दी जाए.
जानिए आने वाले बजट को लेकर छात्रों ने और क्या कहा-
- पिछले चार साल में ये देखने को मिला है कि शिक्षा के क्षेत्र में बजट को कम किया जा रहा है, जो कि बढ़ाया जाए.
- मोदी सरकार के पास कई चुनौतियां हैं, बेरोजगारी की दर बढ़ रही है.
- किसानों को दी जाने वाली सम्मान राशि भी कम है. उन्हें देश की मुख्य धारा में शामिल किया जाना चाहिए.
- प्राइवेट सेक्टर में शिक्षा मंहगी होती जा रही है. इस पर रोक लगाने की जरूरत है.
- मोदी सरकार के बजट से जनता को बहुत उम्मीदें हैं.
- बजट में हर सेक्टर पर फोकस करना चाहिए.
- बजट में रोजगार बढ़ाने पर जोर देना चाहिए.
- जनसंख्या जितनी तेजी से बढ़ रही है, रोजगार को भी उसी दिशा में ज्यादा से ज्यादा देना चाहिए.